26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2024: होली पर हो सकती है 80 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री

झारखंड में उत्पाद विभाग ने इस माह राज्य में 428 करोड़ की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा है. 22 मार्च तक लगभग 253 करोड़ की शराब की बिक्री हुई.

झारखंड में उत्पाद विभाग ने इस माह राज्य में 428 करोड़ की शराब बिक्री का लक्ष्य रखा है. 22 मार्च तक लगभग 253 करोड़ की शराब की बिक्री हुई. वहीं, होली में 80 करोड़ की शराब की बिक्री हो सकती है. पिछले वर्ष होली से दो दिन पूर्व लगभग 70 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी.

पिछले साल एक सप्ताह में बिकी थी 139 करोड़ की शराब

वहीं, पिछले वर्ष होली के दौरान एक सप्ताह में 139 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. इस वर्ष 150 करोड़ से अधिक की बिक्री होने की संभावना है. वहीं, मार्च में अब तक सबसे अधिक लक्ष्य की तुलना में 80 फीसदी शराब की बिक्री चतरा में हुई है.

इन जिलों में हुई सबसे कम शराब की बिक्री

देवघर, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो व पलामू में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में सबसे कम बिक्री हुई है. रांची में मार्च में कुल 77.59 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. इधर, राज्य भर में शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read : होली के दौरान सुरक्षा की तैयारी पूरी, झारखंड में होगी 8000 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

संघ ने की उत्पाद नीति में बदलाव की मांग

झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने उत्पाद नीति में बदलाव का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्व की भांति लॉटरी सिस्टम से शराब दुकानों का आवंटन किया जाये. इससे राजस्व भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में शराब से 2009 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.

Also Read : झारखंड के लोग होली में गटक लिये 70 करोड़ की शराब, राजधानीवासी सबसे अधिक शौकीन

2022-23 में सरकार को शराब से 2056 करोड़ का मिला राजस्व

इसके बाद कोविड के बाद वर्ष 2022-23 में 2056 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. इस वर्ष 2360 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में राजस्व बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. राजस्व बढ़ोतरी को लेकर संघ ने सरकार को सुझाव भी दिया था. राज्य में शराब से 3500 करोड़ तक के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel