23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: राजनीति में निशांत कुमार की इंट्री पर पार्टी में मतभेद, विरोध में उतरे जदयू के ये एमएलसी

Bihar Politics: जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने मीडिया के एक वर्ग में उन अटकलों पर नाराजगी जताई, जिनमें निशांत को नीतीश कुमार की जगह देने की बात कही जा रही है. कुशवाहा ने कहा, "अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच कोई अंतर नहीं रह जाएगा. क्या ऐसा होना चाहिए."

Bihar Politics: पटना. सीएम नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में आएं यह जेडीयू के नेता भगवान सिंह कुशवाहा नहीं चाहते हैं. उन्होंने एक तरह से इसका विरोध किया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने की चर्चा पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि अगर निशांत को जेडीयू की कमान सौंपी जाती है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच कोई अंतर नहीं रह जाएगा.

जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा

जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, “मैंने कभी भी पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता, यहां तक ​​कि प्रवक्ताओं को भी निशांत के बारे में कुछ कहते नहीं देखा. शोर-शराबा ज्यादातर मीडिया में है.” कुशवाहा ने निशांत के राजनीति में प्रवेश के पक्षधर होने के सवाल पर कहा, “मेरी इच्छा का क्या मतलब है? जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा.” सीएम आवास पर होली समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में निशांत के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई थी. निशांत को उनके पिता के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

निशांत से मिलने की नहीं की कोई कोशिश

जेडीयू कार्यालय में लगे एक पोस्टर में निशांत को बिहार की आवाज सुनने के लिए धन्यवाद दिया गया है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका राजनीतिक प्रवेश बस कुछ ही दिनों की बात है. कुशवाहा ने इन अटकलों पर असहमति जताते हुए कहा, “मैं भी मुख्यमंत्री के आवास गया था लेकिन मैंने नीतीश कुमार का अभिवादन किया. मैंने निशांत से मिलने की कोई कोशिश नहीं की.” इस बीच नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने जोर देकर कहा कि निशांत का राजनीति में प्रवेश कोई राजनीतिक सवाल नहीं है. इस बारे में निर्णय उन्हें (पिता-पुत्र) लेना है. एक बार जब वे फैसला ले लेंगे तो औपचारिकताएं पूरी करने में एक दिन भी नहीं लगेगा.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel