27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए हवाई सफर हुआ महंगा, पटना से दिल्ली-मुंबई का 3 से 4 गुना तक बढ़ा किराया

वर्षां की छुट्टियों को मनाने और न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बाहर जाने वालों की इस वर्ष भी भीड़ है. इससे दिल्ली जाने का हवाई किराया 10 हजार रुपये के पार और मुंबई का 24 हजार रुपये के पार पहुंच गया है.

पटना. वर्षां की छुट्टियों को मनाने और न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बाहर जाने वालों की इस वर्ष भी भीड़ है. इससे दिल्ली जाने का हवाई किराया 10 हजार रुपये के पार और मुंबई का 24 हजार रुपये के पार पहुंच गया है.

यह सामान्य से क्रमश: तीन और चार गुना तक है. कोलकाता के लिए यह पांच हजार रुपये के पार पहुंच गया है जो कि सामान्य से दोगुना जबकि बेंगलुरु के लिए सात हजार के पास पहुंच गया है जो कि डेढ़ गुना है.

दिल्ली जाने वालों के साथ साथ वहां से पटना या प्रदेश के अन्य जिलों में रहने वाले अपने परिवार के साथ न्यू इयर मनाने यहां आने वालों की भी बड़ी भीड़ है. इसका नतीजा है कि दिल्ली से पटना आने का भी हवाई किराया व्यस्ततम दिन में 10 हजार के पार पहुंच गया है.

पटना एयरपोर्ट पर देर से उड़े 13 विमान

इधर, धुंध से रविवार को भी पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहा और 13 विमान देर से उड़े. सुबह 9.52 बजे पहली लैंडिंग हुई. AI573 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो समय से 13 मिनट पहले ही लैंड कर गयी.

हालांकि स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8741 निर्धारित समय से 2.22 मिनट देर से 10.42 में आयी और उतनी ही देर से उड़ी भी. इसके साथ अन्य 12 फ्लाइटें भी देर से आयी और गयी. पांच फ्लाइटें आधा घंटा या उससे अधिक देर से उड़ी. देर होने वाली फ्लाइटों में SG256, G8507, SG3724, SG3723 और SG8722 शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel