21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह का बिहार दौरा: मिसाइल से लैस आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी! नेपाल बॉर्डर सील किया गया

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन को लेकर अब सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं वाल्मीकिनगर में नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया.

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी यानी शनिवार को बिहार आ रहे हैं. पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर और पटना में उनका कार्यक्रम है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. वहीं इस दौरे को लेकर पटना व पश्चिमी चंपारण में पहरा बढ़ा दिया गया है. दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया है. जिसमें कई चौंकाने वाली बातों का भी जिक्र है.

रॉकेट स्टिंगर मिसाइल से लैस आतंकियों को लेकर अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर जो अलर्ट पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है. उसमें जिक्र है कि रॉकेट स्टिंगर मिसाइल से लैस आतंकियों को लेकर अधिक अलर्ट रहने की जरुरत है. VVIP पर इन आतंकियों की वजह से खतरा बढ़ गया है क्योंकि इनके पास बेहद आधुनिक ये हथियार हैं.

दोनों जिलों में अलर्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों जिलों में जहां गृह मंत्री का कार्यक्रम है. वहां के डीएम और एसएसपी व एसपी को पत्र भेजा गया है. इसमें जो अलर्ट जारी किया गया है उसके अंदर जिक्र है कि बोधगया के महाबोधि मंदिर में विस्फोटक मामले में फरार आतंकवादियों की गतिविधियों को ध्यान में रखा जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए. सारण के मढ़ौरा में लश्कर के कमांडर को हथिया सप्लाई करने वाले जावेद आलम का भी जिक्र इसमें किया गया है. हेलीपैड को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.

Also Read: Bihar: महागठबंधन की रैली BJP नहीं बल्कि AIMIM के खिलाफ ? ओवैसी की पार्टी का सीमांचल में बड़ा दावा
नेपाल बॉर्डर सील

वहीं वाल्मीकिनगर दौरे को लेकर पश्चिमी चंपारण में नेपाल बॉर्डर के सटे क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. वाल्मीकिनगर से सटे नेपाल बॉर्डर से प्रवेश करने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है. संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है. शुक्रवार सुबह से ही गंडक बराज की सीमा को सील कर दिया गया. नदी में नाव से चौकसी हो रही है. बता दें कि 25 फरवरी को अमित शाह पटना व वाल्मीकिनगर में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel