25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी गायक पर आकांक्षा दुबे की हत्या का आरोप, जानें कौन हैं समर सिंह

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की खबर से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री शोक में डुबी है. साथ ही एक्ट्रेस के प्रशंसक भी इस खबर से काफी दुखी है. पुलिस ने मामले में आत्महत्या की आशंका जताई है. वहीं, अभिनेत्री की मां ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है.

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की खबर से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री शोक में डुबी है. साथ ही एक्ट्रेस के प्रशंसक भी इस खबर से काफी दुखी है. पुलिस ने मामले में आत्महत्या की आशंका जताई है. वहीं, अभिनेत्री की मां ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है. गायक समर सिंह के साथ ही उनके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज कराया गया है. इसके पहले अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने पोस्ट शेयर कर मौत पर शोक भी जताया था. लेकिन अभिनेत्री के प्रशंसकों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर समर को ही आकांक्षा की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

लंबे समय से अफेयर्स की चर्चा

अभिनेत्री की मौत के बाद लगातार समर सिंह की चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर कई रील्स और फोटोज शेयर की थी. अभिनेत्री ने समर सिंह के साथ भी कई तस्वीर और रील्स को साझा किया है. इन रील्स और तस्वीरों में दोनों साथ में खुश भी नजर आ रहे है. वहीं, लंबे समय से दोनों के अफेयर्स की चर्चा भी हुई है. जानकारी के अनुसार फरवरी 2023 को दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल भी कर दिया था.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री का सुसाइड नोट हुआ था वायरल, अक्षरा सिंह से लेकर शिल्पी राज का कंट्रोवर्सी से रिश्ता
समर सिंह भोजपुरी का चर्चित चेहरा

अभिनेत्री ने 14 फरवरी को समर सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर वैलेंटाइन डे (Valentine Day) विश भी किया था. समर सिंह की बात करें तो यह भोजपुरी का जाना माना नाम है. उन्होंने कई फिल्मों और एल्बम में काम किया है. मालूम हो कि आकांक्षा की जोड़ी समर सिंह और पवन सिंह दोनों के ही साथ हिट हुई थी. समर सिंह के साथ किए गए कई वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है. आकांक्षा, समर सिंह के साथ ‘छगलवा बाजता राजा’, ‘टिकुलिया पे’, ‘नमरिया कमरिया मे खोस देब’ और ‘ककरी भइल बा कमरिया लपक के’ आदि गानों में नजर आई है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel