22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: झुमका टूटल हो, रात सईयां संग तकरार में… रितेश पांडे का सामने आया नया गाना

Bhojpuri Song झुमका गिरा रे और व्हाट झुमका ‘ भोजपुरी ऑडियंस इस गाने को सर्दी में फायर बता रहे हैं और खूब प्यार और आशीर्वाद भी दे रहे हैं.

भोजपुरी फिल्म अभिनेता रितेश पाण्डेय का धूम मचाने वाला शानदार गाना “झुमका टूटल हो” रिलीज हो गया है. गाना बेहद खूबसूरत और मजेदार है, जो वायरल होना शुरू हो गया है. गाने में रितेश और सपना चौहान की केमेस्ट्री आकर्षक है. गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, इस गाने को भोजपुरी ऑडियंस सर्दी में फायर बता रहे हैं और खूब प्यार और आशीर्वाद भी दे रहे हैं. यह सुपरहिट हिन्दी गाना, ‘ झुमका गिरा रे और व्हाट झुमका ‘ इन दो गानों का भोजपुरी अन्दाज़ में बनाया गया वर्जन हैं जिसमें भोजपुरिया स्वैग दिख रहा है. गाने की मेकिंग बॉलीवुड स्टाइल में हुई है और इसका निर्माण भव्यता के साथ किया गया.

रितेश पाण्डेय ने गाना “झुमका टूटल हो” को लेकर कहा कि भोजपुरिया झुमका का मुकाबला नहीं है कोई. हमने गाना “झुमका टूटल हो” को बेहद संजीदगी और निराले अंदाज में बनाया है. यह यकीनन आपको पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि यह साल – 2023 खूबसूरत गानों की सूची में टॉप पर होगा. मुझे अपने दर्शकों पर भरोसा है कि उन्हें यह गाना पसंद आएगा”.

रितेश ने सपना की भी तारीफ की और कहा कि “गाने में उनका परफॉरमेंस किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं दिख रहा है. हम लोगों ने इस गाने को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जितना खूबसूरत गाने का लिरिक्स है, उतनी ही धड़ाकेदार इस गाने के डांस मूव्स भी हैं.” तो हो जाइए तैयार, सारेगामा के यूट्यूब चैनल – हम भोजपुरी पर जाइए, गाना सुनिए, इस पर झूमिये, रील बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कीजिये.

आपको बता दें कि गाना “झुमका टूटल हो” एक विशुद्ध भोजपुरी गाना है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने के गीतकार पवन पाण्डेय हैं. गाने में एडिशनल लिरिक्स राजा केसरी ने दिए हैं,डी ओ पी योगेश सिंह है और एडिटर आनंद कुमार संतु है, जबकि संगीतकार सैफ अली है. मिक्सिंग आदिल रिजवी ने किया है और डायरेक्टर कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel