22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Film: रवि किशन क्यों छूते हैं अपनी पत्नी के पैर? पढ़िए भोजपुरी स्टार की अनोखी प्रेम कहानी…

ravi kishan and preeti kishan love story वे कहते हैं कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसका सबसे बड़ा श्रेय मेरी वाइफ है.

भोजपुरी स्टार रवि किशन एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ एक सफल राजनेता भी हैं. रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. कुछ दिन पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में रवि किशन एक अहम भूमिका में दिखे थे. इन सब से इतर प्रभात खबर आपको आज रवि किशन के संबंध में एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में काफी कम लोगों को पता है.यह जानकर आपको हैरानी होगी की भोजपुरी इंडस्ट्री का ये सुपरस्टार सोने से पहले अपनी पत्नी प्रीति के पैर छूकर सोने जाता है.

Also Read: Bhojpuri Song ‘माई रे माई रे बथता कमरिया’ तौलिए में लिपटी काजल को देख निरहुआ का हुआ ये हाल, देखिए वीडियो

इसका खुलासा भी रवि किशन ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था.अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं रोजाना अपनी पत्नी प्रीति किशन पैर छूकर सोने जाता हूं. हालांकि, यह काम मैं उनके सो जाने के बाद करता हूं. वो जब जागती रहती हैं ऐसा नहीं करने देती हैं. ऐसा करने का कारण बताते हुए कहा कि मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं. इसी कारण से मैं उनके सम्मान में ऐसा करता हूं. वे कहते हैं कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसका सबसे बड़ा श्रेय मेरी वाइफ है. भोजपुरी स्टार ने अपने स्ट्रग्ल के दिनों को याद करते कहा कि जब मेरे पास कुछ भी नहीं था और कई बार भूखे भी सोना पड़ता था.

Also Read: Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे की अदाओं के दीवाने हुए निरहुआ, ‘समान चुनमुनिया’ गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

तब हर वक्त उनकी पत्नी प्रीति उनके साथ खड़ी रहती थी.रवि किशन और उनकी पत्नी ने प्रेम विवाह किया है. कहा जाता है कि इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जब रवि किशन 11वीं क्लास में थे, तभी वह प्रीति को अपना दिल दे बैठे थे. फिर उन्होंने उसी वक्त ये तय कर लिया था कि वह उससे शादी भी करेंगे. वहीं सिर्फ पत्नि ही नहीं रवि किशन अपनी बेटियों के भी पैर छूते हैं. बता दें कि रवि किशन और प्रीति की तीन बेटियां और एक बेटा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel