30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम में जाने से पहले चेक कर लें ये गाइडलाइंस

Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा-2023, 10 से 13 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.

Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा-2023, 10 से 13 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. छात्रों को यह ध्यान में रखना जरूरी है कि परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा. परीक्षा के पहले दिन यानि 10 मई को मातृभाषा के तहत हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली की परीक्षा होगी. जबकि, दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी व भोजपुरी की परीक्षा होगी.

एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा में दृष्टिबाधित या स्वयं लिखने में असमर्थ को नॉन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. इन्हें परीक्षा के लिए 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 139 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. 72 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं. छात्र एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. मोबाइल आदि भी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना प्रतिबंधित है. परीक्षार्थी स्मार्ट वाच आदि भी नहीं पहन सकते हैं.

Also Read: बिहार में अब ऑडी और मर्सिडीज चला सकेंगे बच्चे, युवक के स्टार्टअप ने किया कमाल, जानें पूरा मामला
दो पालियों में होगी परीक्षा

प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

10 मई- प्रथम पाली- मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्द, मैथिली), द्वितीय पाली- भारतीय भाषा (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी, भोजपुरी)

11 मई- प्रथम पाली- विज्ञान (दृष्टिबाधित के लिए संगीत), द्वितीय पाली- सामाजिक विज्ञान

12 मई- प्रथम पाली- गणित (दृष्टिबाधित के लिए गृह विज्ञान), द्वितीय पाली- अंग्रेजी

13 मई – ऐच्छिक विषय

Also Read: बिहार के किसान अब नहीं रहेंगे गरीब, इस फूल की खेती से कम लागत में लाखों का मुनाफा, जानें ट्रिक

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel