26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कोरोना का तीसरा केस मिला, देशभर में पांव पसार रहा नया वेरिएंट JN-1, मास्क लगाकर निकलने लगे लोग..

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना का तीसरा केस भी सामने आया है. गोपालगंज की एक महिला कोरोना संक्रमित पायी है. स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जानिए देशभर में क्या है कोरोना की स्थिति..

Bihar Corona News: देश में कोरोना की दहशत फिर एकबार देखने को मिल रही है. कोरोना के नए सब वैरिएंट (corona new variant) जेएन.1 से संक्रमित कई नए मरीज सामने आ चुके हैं. देशभर की बात करें तो एक दिन के अंदर 656 नए मामले दर्ज किए गए .स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि भारत में कोविड-19 के मामले 4.5 करोड़ से अधिक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोविड से संक्रमित एक युवक की जान बीते 24 घंटे के अंदर जा चुकी है. केरल में कोरोना का कहर अधिक देखने को मिल रहा है जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 125 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं बिहार में भी लंबे समय के बाद कोरोना ने दस्तक दी है. दो दिन पूर्व में पटना में अलग-अलग जिले के दो कोरोना मरीज पाए गए तो विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी. वहीं अब एक और कोरोना मरीज बिहार में मिलने से चिंता बढ़ी है. गोपालगंज की एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है.

गोपालगंज की युवती कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. देश में कोरोना का नया वैरिएंट स्ट्रेन जेएन.1 मिलने के बाद पटना समेत पूरे बिहार में सतर्कता बढ़ायी जा रही है. बीते 24 घंटे के अंदर पटना समेत पूरे बिहार में 4900 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. इसमें गोपालगंज जिले की एक 22 वर्षीय युवती कोविड पॉजिटिव मिली है. युवती का कोविड जांच पटना में ही की गयी थी. सिविल सर्जन की टीम संबंधित मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही उसके घर वालों की भी जांच करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इससे पूर्व पटना में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसके साथ ही अब तक तीन मरीजाें में कोविड की पुष्टि की जा चुकी है.

तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया

पटना के सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार के मुताबिक पटना में अबतक मिले तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. तीनों मरीजों की देखरेख के लिए डाॅक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. जो टेलीमेडिसीन के माध्यम से मरीजों की माॅनीटर करेगी. वहीं लोगों को भी विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. बता दें कि बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है. देश के कई हिस्सों में कोरोना की दस्तक के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया. वहीं जिलों के सरकारी अस्पतालों को कोविड को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं. बता दें कि बिहार के सभी एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की कोविड टेस्ट शुरू कर दी गयी है.

Also Read: PHOTOS: बिहार के सभी एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट शुरू, सड़कों पर भी मास्क लगाकर निकलने लगे लोग, देखिए तस्वीरें..
बिहार में स्वास्थ्य विभाग सजग

देशभर में कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर जारी अलर्ट के बाद बिहार में स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है. ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया गया है, वहीं सभी अस्पतालों में कोविड को लेकर एहतियातन सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नये वेरिएंट जेएन-1 के बढ़ते प्रभाव के बाद एहतियातन सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में संक्रमण की समस्या वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जायेगी. साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच भी करायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइडलाइन के अनुसार इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. पिछले दिनों ऑक्सीजन प्लांट संचालन को लेकर मॉकड्रिल के बाद अब सभी जगहों पर जांच से जरूरी उपकरणों का सत्यापन, दवाओं के स्टाॅक का मिलान करने को कहा गया है.

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे..

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वेरिएंट जेएन -1 के बढ़ते मामले के बीच निगरानी बढ़ाने का निर्देश दे दिया है. भारत में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दी है. फिलहाल राज्याें की स्थिति पर बात करें तो कर्नाटक में 95 से अधिक सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 50 नए मरीज मिले जिनमें 9 मरीजों में कोरोना का नया सब वैरिएंट जेएन1 पाया गया है. केरल में 125 से अधिक नए मामले बीते 24 घंटे के अंदर आए जिनमें एक मरीज की मौत हो गयी. देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन 1 तेजी से फैल रहा है. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. हालांकि इस वैरिएंट से अधिक घबराने की बात नहीं है, ऐसा कहा जा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel