23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 24 घंटे में मिले 42 कोरोना मरीज, पीएमसीएच के 4 डॉक्टर संक्रमित, अस्पतालों में आज होगा मॉक ड्रिल

Bihar Corona Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 42 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 145 पहुंच गयी है. राजधानी पटना में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.

Bihar Corona Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Case) लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 42 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 145 पहुंच गयी है. राजधानी पटना में संक्रमण (Patna Corona Case) काफी तेजी से फैल रहा है. यहां रविवार को 16 लोग संक्रमित मिले. वहीं, भागलपुर जिले में छह, मुंगेर, खगड़िया व वैशाली जिले में तीन-तीन, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सीतामढ़ी में दो-दो संक्रमित पाये गये हैं. भागलपुर में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक लैब टेक्निशियन के संक्रमित होने की सूचना है.

पीएमसीएच का एक और डॉक्टर संक्रमित

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में रविवार को एक और डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पहले तीन डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित पाये गए हैं. इसके अलावा वालमी, वृंदावन काॅलोनी, अनीसाबाद, बहादुरपुर, शाहपुर, खगौल, संपतचक आदि इलाके में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित मरीजों में बुखार और जुकाम के ही लक्षण पाये गये हैं. वहीं, सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये जा रहे हैं.

Also Read: बिहार: पहले बच्ची से दुष्कर्म किया, ब्लीडिंग होने पर प्राइवेट पार्ट में दरिंदे ने डाली मिट्टी
कैमूर में नवोदय विद्यालय का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव

आरटीपीसीआर जांच में नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जहां आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम भेज कर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रों की कोरोना जांच करायी जा रही है. जिले में पांच महीने बाद एक बार फिर कोरोना का केस मिला है. इससे पहले बीते पांच नवंबर को कोरोना के मरीज मिले थे. वहीं, पॉजिटिव पाये गये छात्र की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू

अस्पतालों में आज होगा मॉक ड्रिल

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों की आपातकालीन तैयारियों का आकलन के लिए सोमवार और मंगलवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और सभी जरूरी चीजों की जांच की जाएगी. आइजीआइएमएस में मॉक ड्रिल के बारे में बताते हुए संस्थान के उप निदेशक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि इमरजेंसी एवं ट्रॉमा वार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel