23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: कोचिंग में जा रहे 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला…

प्रथम दृष्टया पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें एडवांस हथियार का प्रयोग हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.

बिहार के मोतिहारी के कृष्णानगर-हरदिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने दसवीं के छात्र लक्ष्यराज उर्फ अंकु सिंह (16) की गोली मार हत्या कर दी. वह फेनहारा के मनकरवा निवासी बसंत सिंह का पुत्र था. अपने फूफा सन्नी सिंह के कृष्णानगर स्थित घर पर रहकर मधुबन सेंट्रल स्कूल में पढ़ता था. घटना गुरुवार सुबह की है.

सूत्रों का कहना है कि अपराधियों ने हरदिया पुल के पास घेरकर उसे तीन गोली मारी. एक गोली सर व दो गोली उसके सीने में लगी. इससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दी. लेकिन, घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस ससमय घटना स्थल पर नहीं पहुंची. पुलिस के विलंब से पहुंचने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. इधर, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह मधुबन पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें एडवांस हथियार का प्रयोग हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. डीएसपी  ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीन-चार बिंदुओं पर सूक्ष्मता से छानबीन चल रही है. बहुत जल्द घटना के कारणों का पता लगा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बताया जाता है कि लक्ष्यराज सुबह 6.30 बजे स्कूल ड्रेस पहन कृष्णा नगर गांव से साइकिल पर सवार होकर कोचिंग जाने के लिए निकला. हरदिया पुल पार करते ही मधुबन की तरफ से आये बदमाशों ने उसे घेर लिया. उसके बाद उसे गोलियों से भून दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी फेनहारा की तरफ भाग निकले. अपराधी तीन की संख्या में बाइक पर सवार थे.  लक्ष्यराज की हत्या की खबर मिलते ही उसके गांव फेनहारा मनकरवा में कोहराम मच गया. लक्ष्यराज किसान बंसत सिंह का इकलौता पुत्र था. उसकी मां, पिता व दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel