23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: मनेर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, आरा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो लोगों की गोली मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है.

सुयेब खान

मनेर थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बकझक के बाद दोनों पक्षों में मारपीट के साथ ही रोड़ेबाजी भी शुरु हो गई. दोनों ओर से वर्चस्व कायम करने के लिए दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के अबतक हताहत होने की सूचना नही है. इधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इससे पहले ही दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए. बताया जाता है कि शेरपुर पंचायत के हीरा टोला निवासी रामबाबू राय और देव कुमार राय के बीच पूर्व से ही ईट भट्ठा के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ईट भट्ठा विवाद मामले में दोनों पक्ष के लोग जेल भी जा चुके हैं. इसी को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. रोड़ेबाजी व मारपीट के साथ ही दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु हो गई.

.

मनेर में पुलिस की पिटाई से युवक जख्मी
Undefined
Bihar crime news: मनेर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, आरा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी 5

सुयेब खान

मनेर में पुलिस की पिटाई से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए और जख्मी को लेकर थाना का घेरवा कर दिया है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि मनेर थाना में पदस्थापित दरोगा मुकुल रंजन सिंह ने युवक की पिटाई की है. सड़क जाम कर रहे लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस पिटाई से युवक की चिंताजनक बनी हुई है. इधर, इस घटना से पुलिस इंकार कर रही है. जख्मी की पहचान मनेर नगर पंचायत के गोरिया टोला मुहल्ले के रुदल राय के रूप में हुई है.

अपराधियों ने  कटिहार में भाजपा नेता को मारी गोली 
Undefined
Bihar crime news: मनेर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, आरा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी 6

कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र के कुरुम हाट मोड़ के पास गुरुवार को अपराधियों ने कटिहार-बलरामपुर सड़क पर दिन के 1.45 बजे कार में सवार भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य संजीव मिश्रा को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता के पेट में गोली मारी है. जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें तेलता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.

बगहा में युवक की गोलीमारकर हत्या

बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को दिन दहाड़े गोली मार हत्या कर उसका बाइक लेकर फरार हो गए. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने बच्चों को स्कूल से लेकर आ रहा था. इसी क्रम में वहां पर पहले से खड़े अपराधियों ने उसे गोलीमारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव निवासी ध्रुव कुशवाहा के रुप में हुई है.

Undefined
Bihar crime news: मनेर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, आरा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी 7

आरा. भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में गुरुवार की रात पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके कुछ ही देर बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मौके पर तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक पहले पंजाब में रहकर प्राइवेट काम करता था. कुछ दिनों से वह गांव आया हुआ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel