27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारः छपरा में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, अक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Chhapra news महिला का ऑपरेशन के दौरान स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने आधे ऑपरेशन में ही महिला को जबरदस्ती ऑक्सीजन लगाकर पटना रेफर कर दिया.

बिहार के छपरा जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा चौक स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद अक्रोशित लोगों को शव को अस्पताल के सामने सड़क पर रख कर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महुआ थाना क्षेत्र के सलेमपुर सलखन्नी गांव निवासी भोला ठाकुर के पुत्र विजय ठाकुर की पत्नी सीमा देवी को पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए सिमरबाडा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम निरोग हॉस्पिटल में लेकर भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने जांचोपरांत महिला के बच्चेदानी में गड़बड़ी की बात बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद महिला के परिजनों ने ऑपरेशन के लिए पैसा भी जमा करा दिया था. चिकित्सक द्वारा महिला का ऑपरेशन किया ही जा रहा था तभी महिला की स्थिति बिगड़ गई. महिला की आधे ऑपरेशन के बीच ही चिकित्सकों ने जबरदस्ती ऑक्सीजन लगा महिला को पटना रेफर कर दिया.

परिजन उसे लेकर पटना जा ही रहे थे कि रास्ते में महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर वापस नर्सिंग होम पहुंच कर शव को डभैच्छ रमौली मार्ग पर सिमरवाड़ा चौक स्थित नर्सिंग होम के सामने रख कर हंगामा करने लगे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक एवं अन्य कर्मी फरार हो गए.  स्थानीय दुकानदारों ने घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटे थे. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर मामले को रफा दफा करने के लिए आपसी समझौते की बात चल रही थी. खबर लिखे जाने तक लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर डटे थे.

दानापुर युवक लापता, परिजन की अनहोनी की आशंका

राजधानी पटना दानापुर रूपसपुर थाना क्षेत्र के टहल टोला धनौत निवासी स्व. भगवाव सिंह का 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार गुरूवार की शाम से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया .लापता के भाई गौतम कुमार ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लापता पवन का बड़ा भाई गौतम कुमार ने बताया कि वह घर में बिना बताये कही चला गया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो घर में सभी किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गये. उसकी काफी खोजबीन की गई पर उसका कही पता न चला. उसका मोबाइल भी बंद है. उन्होने बताया कि कुछ दोस्तों द्वारा बताया गया कि गुरूवार की देर शाम वह दीघा पुल पर देखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन कर रही है.

अपार्टमेंट में चोरों ने चोरी के लिए घुसा

शुक्रवार को देर शाम थाने के लखनीबिगहा स्थित गणेश विहार अपार्टमेंट में चोरी के नियत से चोरों ने घुसा. अपार्टमेंट के एक महिला ने देखकर शोर मका दिया. जिसे चोरों फरार हो गये. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गया है. लोग ने स्थानीय थाना को सूचना दिया तो पुलिस पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है.

पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे को पीटा, घर पर पथराव

नगर परिषद फुलवारी शरीफ के पूर्व पार्षद मोहम्मद मंसूर अली के बेटे को असामाजिक तत्वों ने घेर कर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पूर्व पार्षद के घर पर चढ़ाई कर असामाजिक तत्वों ने जमकर ईंट-पत्थर चलाया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी पर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

नगर परिषद फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर 14 के पूर्व वार्ड पार्षद रहे मनसूर अली ने बताया कि नहरपुरा इलाके के असामाजिक तत्व लगातार इस इलाके में स्मैक और अन्य तरह के नशीले पदार्थ खरीद-बिक्री करते हैं. राह चलते लोगों को कमेंट बाजी करते हैं, जिसका विरोध उनका बेटा ने किया था . बेटा के विरोध करने को लेकर शुक्रवार की देर रात घेर कर नशेड़ियों ने उनके बेटे की पिटाई कर दी . इतना ही नहीं घर पर चढ़कर दर्जनों संख्या में लोगों ने ईंट-पत्थर चलाया. घर में लोग दहशत में जी रहे हैं. इस घटना को लेकर मुनीर कॉलोनी इलाके में तनाव का माहौल हो गया. पूर्व वार्ड पार्षद मंसूरी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना फुलवारी थाना पुलिस को दी गयी, लेकिन थाना से कोई पदाधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा. इसके बाद 112 डायल नंबर पुलिस को बुलाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel