22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव : पुष्मप प्रिया की पार्टी प्लूरल्स के कार्यकर्ता के घर पर रोड़ेबाजी व फायरिंग

Pushpam Priya Chaudhary Party: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक नवगठित पुष्मप प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता के घर पर चढ़कर अपराधियों द्वारा निशाना बनाये जाने की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले में प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता सुभाष प्रसाद के घर पर चढ़कर बदमाशों ने रोड़ेबाजी व फायरिंग की.

Pushpam Priya Chaudhary: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक नवगठित पुष्मप प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता के घर पर चढ़कर अपराधियों द्वारा निशाना बनाये जाने की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले में प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता सुभाष प्रसाद के घर पर चढ़कर बदमाशों ने रोड़ेबाजी व फायरिंग की.

बताया जा रहा है कि प्लूरल्स पार्टी के कार्यकर्ता सुभाष प्रसाद पेशे से ग्रामीण चिकित्सक हैं. सुभाष प्रसाद के अनुसार, उनके घर के पास एक अर्धनिर्मित मकान में दो-चार बदमाश अक्सर शराब पीते हैं और लोगों को अनावश्यक गाली देते हैं. विरोध करने पर सोमवार की देर रात बदमाशों ने उनके घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी की. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

Also Read: Bihar Chunav 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर किसान तक हैं उम्मीदवार

घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौका पाकर बदमाश वहां से भाग चुके थे. इसके बाद सुभाष प्रसाद पार्टी के कई लोगों के साथ घर पर बैठे थे, तभी दोबारा घर पर फायरिंग की गयी. सभी लोग जान बचाकर किसी तरह घर में दुबक गये. पुनः पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस आयी और जानकारी लेकर वापस लौट गयी.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : लालू-राबड़ी की सरकार ने चरवाहा विद्यालय खुलवा कर गरीब के बच्चों को दिया धोखा : सुशील मोदी

पुलिस थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए बताया कि शराबियों द्वारा सुभाष प्रसाद के घर पर रोड़ेबाजी की जानकारी मिली है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel