लाइव अपडेट
लखीसराय सीट पर लगातार चौथी बार जीते विजय कुमार सिन्हा
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक एवं सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीष को पराजित करके जीत का चौका लगा दिया है. उन्होंने अमरेश को 10483 मतों से हरा दिया है. पिछली बार वह इसी सीट पर 6556 मतों से जीते थे.
लखीसराय सीट पर 38 राउंड की गिनती पूरी
लखीसराय विधानसभा सीट पर 38 राउंड की गिनती पूरी. भाजपा के विजय कुमार सिन्हा को 72988 वोट और कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीश को 62294 वोट मिले.
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर अब सबसे आगे प्रह्लाद यादव
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर अब राजद के प्रह्लाद यादव, लोजपा और जदयू को पछाड़कर सबसे आगे निकल गये हैं. उन्होंने जदयू के रामानंद पर 5 हजार से अधिक मतों की बढ़त हासिल कर ली है.
सूर्यगढ़ा में तीन उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर लोजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद सिंह ने एक बार फिर सभी प्रत्याशियों पर बढ़त हासिल कर ली है. रविशंकर प्रसाद सिंह को जदयू के रामानंद मंडल पर 54 वोटों की बढ़त हासिल हो गयी है. प्रह्लाद यादव भी 36490 वोट लेकर मुकाबले में बने हुए हैं.
विजय सिन्हा को कांग्रेस प्रत्याशी पर 4 हजार मतों की बढ़त
लखीसराय विधानसभा सीट पर 18 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजय सिन्हा ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार पर 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना रखी है. विजय सिन्हा को 28878 वोट मिले हैं, जबकि अमरेश कुमार को 24716 मत मिले हैं.
लखीसराय की दोनों सीटों पर एनडीए को बढ़त
लखीसराय की दोनों सीटों पर एनडीए ने महागठबंधन के उम्मीदवारों पर बढ़त बना ली है. लखीसराय में विजय सिन्हा और सूर्यगढ़ा में रामानंद मंडल आगे चल रहे हैं.
लखीसराय में विजय सिन्हा की बढ़त कायम
लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की बढ़त कायम है. हालांकि, उनकी बढ़त का अंतर अब कम हो गया है. विजय सिन्हा को अब तक 15685 वोट मिले हैं, जबकि अमरेश कुमार को 14263 वोट मिले हैं.
सूर्यगढ़ा में जदयू के रामानंद मंडल को करीब 5 हजार वोटों की बढ़त
सूर्यगढ़ा में जदयू के रामानंद मंडल को करीब 5 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 29219 वोट हासिल हुए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के रविशंकर प्रसाद सिंह को 25279 मत मिले हैं.
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर लोजपा के रविशंकर प्रसाद सिंह ने सबको पछाड़ा
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर लोजपा के रविशंकर प्रसाद सिंह ने सबको पछाड़ा, जदयू के रामानंद मंडल तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. रविशंकर प्रसाद सिंह को 13886 वोट मिले हैं, जबकि प्रह्लाद यादव 12016 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं. जदयू के रामानंद मंडल 9112 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 विधानसभा सीटों में 4 पर एनडीए को बढ़त, कटोरिया में राजद ने बनायी बढ़त
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर राजद के प्रह्लाद यादव ने बढ़त बनायी
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर प्रह्लाद यादव की बढ़त बरकरार है. उन्हें अब तक 9568 वोट मिले हैं. लोजपा के रविशंकर सिंह अशोक 8789 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. रामानंद मंडल तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 6703 मत प्राप्त हुए हैं.
चौथे राउंड में भी लखीसराय में भाजपा के विजय सिन्हा को बढ़त
चौथे राउंड में भी लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय सिन्हा ने बढ़त बना रखी है. विजय सिन्हा को 6109 वोट मिले हैं, तो अमरेश कुमार 5542 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
लखीसराय में तीसरे राउंड में भी भाजपा ने बढ़त बनायी
तीन राउंड की गिनती के बाद लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा ने बढ़त बनाये रखी है. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अमरेश कुमार हैं. विजय कुमार को 4749 वोट मिले हैं, तो अमरेश कुमार को 3296.
सूर्यगढ़ा में लोजपा प्रत्याशी सबसे आगे, जदयू के रामानंद मंडल तीसरे नंबर पर
167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चौथे राउंड की मतगणना के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के प्रह्लाद यादव से 8 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं. चौथे राउंड की गणना के बाद प्रह्लाद यादव को 5647 मत हासिल हुआ, जबकि एलजेपी के अशोक सिंह 5655 मत हासिल करने में सफल रहे. जदयू के रामानंद मंडल 4574 मत लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
सूर्यगढ़ा में राजद, लखीसराय में भाजपा आगे
सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रह्लाद यादव आगे चल रहे हैं, तो लखीसराय से भाजपा के विजय कुमार सिन्हा आगे हैं.
लखीसराय में भाजपा उम्मीदवार आगे
लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा 2626 वोट पाकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. अमरेश कुमार 2028 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं.
लखीसराय में भाजपा के विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अनीश कुमार पर बनायी बढ़त
लखीसराय जिला की लखीसराय विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अनीश कुमार पर बढ़त बना ली है. भाजपा को यहां 1287 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 1033 वोट. पहले राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है.
डीएम सक्रिय

लखीसराय में डीएम की गाड़ी लगातार लगा रही है गश्त. सभी मतगणना केंद्रों का जायजा ले रहे हैं अधिकारी.
लखीसराय में अब तक नहीं आया कोई रुझान
लखीसराय में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू. 9 बजे तक नहीं आया कोई रुझान.
जदयू उम्मीदवार रामानंद मंडल मतगणना केंद्र पहुंचे

लखीसराय के जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल मतगणना केंद्र पर पहुंचे. कांग्रेस उम्मीदवार पहले ही पहुंच चुके हैं.
...जब फुलैना सिंह ने भाजपा के विजय सिन्हा को पराजित किया
वर्ष 2005 के चुनावों में लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा राजद के फुलैना सिंह से मामूली अंतर से हार गये थे. जीत-हार का अंतर 80 वोट का था. इस चुनाव में फुलैना सिंह को 41,448 वोट मिले थे, जबकि विजय कुमार सिन्हा 41,368 वोट पाकर पराजित हो गये थे.
लखीसराय में फुलैना को विजय सिन्हा ने 60 हजार वोटों से हराया
लखीसराय विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा ने राजद के फुलैना सिंह को करीब 60 हजार के विशाल अंतर से पराजित किया था. भाजपा-जदयू गठबंधन के प्रत्याशी भाजपा के विजय कुमार सिन्हा को तब 78,457 वोट मिले थे, जबकि क्षेत्र के निवर्तमान विधायक फुलैना सिंह को सिर्फ 18,837 मत ही मिल पाये थे.
महागठबंधन को भाजपा ने किया पराजित
वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जब लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की पार्टी राजद और जदयू मिलकर लड़ी थी, तब लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के वर्तमान विधायक विजय कुमार सिन्हा ने जदयू उम्मीदवार रामानंद मंडल को साढ़े 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. विजय कुमार सिन्हा को तब 75,901 वोट हासिल हुए थे, जबकि रामानंद मंडल को 69,345 मत मिले थे.
विजय सिन्हा का मुकाबला अमरेश अनिश के साथ
लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार सिन्हा का मुकाबला कांग्रेस के अमरेश अनिश को से था. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं दिया था.
2005 में भाजपा के प्रेम रंजन ने मारी थी बाजी
वर्ष 2005 के चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार प्रेम रंजन पटेल ने बाजी मारी थी. तब भी उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रह्लाद यादव को पराजित किया था. उस चुनाव में प्रेम रंजन को 39,703 वोट मिले थे, जबकि राजद के प्रह्लाद यादव को 37,239 मतों से संतोष करना पड़ा था.
2010 में 3 हजार वोटों से जीते थे प्रेम रंजन पटेल
वर्ष 2010 के विधानसभा चुनावों की बात करें, तो प्रेम रंजन पटेल ने राजद के प्रह्लाद पटेल को करीब 3 हजार वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में प्रेम रंजन को 49,511 वोट मिले थे और प्रह्लाद यादव, जो राजद के उम्मीदवार थे, को 46,583 मत प्राप्त हुए थे.
सूर्यगढ़ा में राजद उम्मीदवार 30 हजार से अधिक मतों से जीते थे
वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पार्टी राजद और जदयू मिलकर लड़ी थी, तब यहां राजद के प्रह्लाद यादव ने तत्कालीन विधायक और भाजपा प्रत्याशी प्रेम रंजन पटेल को 30 हजार से अधिक मतों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया था. प्रह्लाद यादव को उस चुनाव में 82,490 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के प्रेम रंजन पटेल को 52,460 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.
सूर्यगढ़ा में जदयू-राजद के बीच मुकाबला
लखीसराय जिला की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल का मुकाबला राजद के वर्तमान विधायक प्रह्लाद यादव को. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने यहां से रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया था.
राम विलास पासवान ने 2015 में भाजपा के ललन कुमार को हराया था
पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट पर वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद उम्मीदवार राम विलास पासवान ने भाजपा के ललन कुमार को 5 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था. राम विलास पासवान को 80,058 मत प्राप्त हुए थे, जबकि ललन कुमार को 74,914 मतदाताओं का समर्थन हासिल था.
पीरपैंती में लोजपा का उम्मीदवार नहीं
पीरपैंती (एससी) विधानसभा सीट पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) का कोई उम्मीदवार नहीं है.
सुबह ही मतगणना केंद्र पहुंच गये कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार.

पोस्टल बैलट लेकर मतगणना केंद्र पहुंचे कर्मचारी.
