25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar election 2020 : नीतीश ने गिनायीं अपनी सरकार की उपलब्धियां

Bihar election 2020 : अपनी पहली वर्चुअल रैली में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल की तुलना पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) कार्यकाल से की. बताया कि अपराध के मामले में बिहार का स्थान 23 वें, महिला अपराध में 29 वें, दुष्कर्म में 33 वें और हत्या के मामले में 11 वें स्थान पर है. राज्य में होनेवाली 60 फीसदी हत्याएं भूमि व संपत्ति विवाद के कारण होती हैं.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल की तुलना पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) कार्यकाल से की. बताया कि अपराध के मामले में बिहार का स्थान 23 वें, महिला अपराध में 29 वें, दुष्कर्म में 33 वें और हत्या के मामले में 11 वें स्थान पर है. राज्य में होनेवाली 60 फीसदी हत्याएं भूमि व संपत्ति विवाद के कारण होती हैं.

भूमि विवाद और संपत्ति बंटवारे का रास्ता साफ किया

अब सरकार ने भूमि विवाद और संपत्ति बंटवारे का रास्ता साफ कर दिया है. भागलपुर दंगा को याद करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद इसकी दोबारा जांच कराकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा और आश्रितों के पेंशन की व्यवस्था की. लालू-राबड़ी राज में पथों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़क थी, अब राज्य में 96500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें निर्मित हो गयी हैं. पति-पत्नी के राज में 700 मेगावाट बिजली की खपत थी. अब 25 अक्तूबर, 2018 को हर घर बिजली पहुंचा दी गयी है. उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के लोगों को यह बताने की जरूरत है कि 1990-2005 तक राज्य में सिर्फ 95734 लोगों को नौकरी दी गयी, जिसमें बिहार के साथ 10 साल तक झारखंड में शामिल था. 2005 से अब तक राज्य में छह लाख आठ हजार 893 लोगों को नौकरी दी गयी.

सामाजिक क्षेत्र में हुए बड़े काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास को आधार बनाकर पंचायती राज संस्थाओं में एससी, एसटी, अतिपिछड़े के साथ महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया. विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों के काम को आगे बढ़ाया गया. अब इससे एक करोड़ 20 लाख महिलाएं जुड़ गयी हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जन्म लेने से लेकर स्नातक की डिग्री पाने तक कुल 54100 रुपये की सहायता प्रति लड़की को सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत हर पंचायत में अनुसूचित जाति, जनजाति व अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के पांच वाहन खरीदने पर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.

एससी, एसटी के साथ अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों का भी रखा ख्याल

अब हर पंचायत में सात लोगों को वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जायेगी. एससी, एसटी के साथ अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को बीपीएससी व यूपीएस पीटी पास करने पर तैयारी के लिए 50 हजार और एक लाख का प्रावधान किया गया. न्यायिक सेवा में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण का प्रावधान किया गया. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से अतिपिछड़े वर्ग के छात्रों को जोड़ा गया. माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. वक्फ की संपत्तियों का विकास किया जा रहा है. हर जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ राज्य के 22 लाख लोगों को दिया जा रहा है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी. पर्यावरण, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ दुनिया में सबसे बड़ी मानव शृंखला तैयार की गयी. राज्य में नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि, बीआइटी मेसरा, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, भागलपुर में ट्रिपल आइआइटी, पटना में आइआइटी, एनआइटी, निफ्ट, पूर्णिया, मुंगेर व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पावापुरी, बेतिया व मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज, सबौर कृषि वि‌वि, नूरसराय में उद्यान विवि सहित अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की गयी.

मैं और मेरी पार्टी इनकी इज्जत करेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद्रिका राय, जयवर्द्धन यादव, फराज फातमी जैसे राजद छोड़कर जदयू में शामिल होनेवाले नेताओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय और रामलखन सिंह यादव के परिवार ने कितनी (लालू प्रसाद की) मदद की. अब उनके परिवार के लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया गया. ऐश्वर्या (तेज प्रताप की पत्नी) का नाम लेते हुए कहा कि उसके साथ क्या व्यवहार किया गया. कितनी पढ़ी -लिखी है वह. वह स्व दारोगा प्रसाद की पौत्री है. लालू का नाम लिये बगैर कहा कि बड़े परिवार को छोड़कर लोग खुद अपना परिवारवाद चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी इनकी इज्जत करेंगे.

प्रणब मुखर्जी, सुशांत व कोरोना से मरनेवालों के प्रति जताया शोक

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत, कोरोना के कारण मरनेवाले और पार्टी नेताओं की हुई मौत पर शोक व्यक्त किया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही है. इससे अब न्याय की उम्मीद है. न्याय मिलने से कानून के प्रति संतोष प्राप्ति हाेगी. प्रदेश कार्यालय में नवनिर्मित कर्पूरी ठाकुर सभागार में मुख्यमंत्री के संबोधन के समय विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel