25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉलिटिकल वॉर रूम में तब्दील राबड़ी निवास, घटक दलों के बीच अनौपचारिक बातचीत पूरी

दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास महागठबंधन की राजनीति का वार रूम बन गया है.

पटना : दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास महागठबंधन की राजनीति का वार रूम बन गया है. घटक दलों के साथ राजद की अनौपचारिक सहमति हाे चुकी है. औपचारिक घोषणा 48 घंटे के अंदर होने का पुख्ता अनुमान है.

महागठबंधन के समन्वयक राजद सुप्रीमो की औपचारिक सहमति बाकी है. हालांकि, राजद ने उन प्रत्याशियों को सेल फोन से चुनाव लड़ने की हरी झंडी देनी शुरू कर दी है. सोमवार-मंगलवार सभी घटक दलों के साथ औपचारिक मीटिंग खत्म हो चुकी है.

दस सर्कुलर रोड पर पंद्रह दिनों से लगा प्रत्याशियों का जमघट खत्म हो गया. मंगलवार को आवास के बाहर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. इस बीच महागठबंधन के सभी दलों के बीच सहमति करीब-करीब हो चुकी है. सीट समीकरण फिक्स हो चुके हैं.

पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राजद 150 सीटों तक चुनाव लड़ सकता है. वह अपने कोटे से झामुमो को दो सीट दे सकता है. समाजवादी पार्टी के मना करने के बाद उसके लिए विशेष कोटे की सीटें राजद अपने पास ही रखेगा.

शेष सीटों में से 58 सीटें कांग्रेस को दी जानी हैं. दो सीटों पर अभी कममकश चल रही है. करीब 25 सीटें वाम दलों को दिया जाना प्रस्तावित हुआ है. हालांकि, सबसे अधिक सीटें माले को दी जायेंगी. शेष सीटों पर वीआइपी जोर आजमायेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस समीकरण में कोई खास बदलाव होना बहुत कठिन है.

महागठबंधन दलों के घटक दल अब अलग से कोई घोषणा नहीं करेंगे. संभवत: प्रत्याशियों की घोषणा महागठबंधन एक साथ कर सकता है. फिलहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दो दिनों में रांची जा सकते हैं. यहां वे न केवल राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. बल्कि, वे झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel