22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Update 2020 : कांग्रेस उम्मीदवार का कुर्ता फाड़ शपथ, जब तक रोसड़ा जिला नहीं बनेगा, सिर्फ पहनूंगा धोती

Bihar Election Update 2020 : कांग्रेस उम्मीदवार के इस शपथ के बाद रोसड़ा विधानसभा का चुनाव अत्यंत ही रोचक हो गया है.

रोसड़ा (समस्तीपुर). शहर के पुरानी बस पड़ाव के पास मंगलवार को कांग्रेस प्रधान कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. उद्घाटन के बाद संबोधन के दौरान जोश में आये कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल ने अपना कुर्ता फाड़ दिया.

उनका कहना था कि उन्हें रोसड़ा को जिला नहीं बनाने के बारे में जानकारी मिली है. कहा कि जब तक रोसड़ा को जिला नहीं बनवा लूंगा, तब तक धोती के अलावे बदन पर कपड़े नहीं पहनूंगा. इतना कहकर उन्होंने माइक नीचे रख दी. दोनों हाथों से अपने कुर्ते को फाड़ कर अलग कर दिया.

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले में आता है. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव दूसरे चरण में है. बाकी के 5 विधानसभा क्षेत्र का चुनाव तीसरे चरण में होना है.

दूसरे चरण में रोसड़ा, हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर और मोहिउद्दीन नगर में मतदान होना है. कांग्रेस उम्मीदवार के इस शपथ के बाद रोसड़ा विधानसभा का चुनाव अत्यंत ही रोचक हो गया है.

रोसड़ा को जिला बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नागेंद्र कुमार विकल के समक्ष भी यह मांग उठायी गयी. इस पर जोश में आकर कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल ने कुर्ता फाड़ शपथ ले ली, वो इस मुद्दे को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं.

विकल ने अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ रोसड़ा में आयोजित एक बैठक में अपना कुर्ता ये कहते हुए फाड़ दिया कि जब तक रोसरा को जिला के रूप में स्थापित नही करूंगा कुर्ता नहीं पहनूंगा, सिर्फ धोती ही पहनूंगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel