25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha Chunav : उपेंद्र कुशवाहा ने नहीं छोड़ी आस, दिल्ली में नये समीकरण की तलाश, लोजपा-कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात!

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बसपा के साथ चुनावी गठबंधन करने के बाद भी रालोसपा के राष्ट्रीय महामंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आस नहीं छोड़ी है. दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है़ इसी मुहावरे के आधार पर वह नये समीकरण बनाने के लिये दिल्ली चले गये हैं.

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बसपा के साथ चुनावी गठबंधन करने के बाद भी रालोसपा के राष्ट्रीय महामंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आस नहीं छोड़ी है. दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है़ इसी मुहावरे के आधार पर वह नये समीकरण बनाने के लिये दिल्ली चले गये हैं.

बिहार विधान सभा चुनाव में कुछ – कुछ घंटों के अंतराल पर सियासत बदल रही है. इसमें भी रालोसपा की राजनीति बहुत तेजी से बदल रही है. एक दिन पहले पार्टी के लिये भाजपा और अन्य दलों से वार्ता करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के इस्तीफा के बाद कुशवाहा पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां जनता दरबार लगाया. भावी उम्मीदवारों के बायोडाटा लिये.

इसके बाद दिल्ली की उड़ान पकड़ने के लिये शाम को सात बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद से कांग्रेस नाराज है. एनडीए में लोजपा खफा चल रही है. इस मौके को वह अवसर में बदलने के लिये दोनों दलों के नेताओं से बात कर सकते हैं.

गुरुवार को शाम तक पटना लौटने की उम्मीद है. वहीं पार्टी की ओर से सुभाष सुभाष चंद्रवंशी ने चुनाव आयोग की बैठक में भाग लिया. मांग रखी कि कोरोना से वोटरों को बचाने के लिये एक मतदान केंद्र पर एक बूथ पर 250 लोग ही वोट करें ऐसा इंतजाम किया जाये.

इधर, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई चुनाव आयोग की बैठक में हम की ओर से कोई नहीं गया. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि यह नहीं बताया कि इसके पीछे का कारण क्या था.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel