लाइव अपडेट
बिहार में सभी नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की संभावना
पटना : बिहार में गंगा, कोसी, गंडक, बुढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा और महानंदा नदियां मंगलवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. इन सभी नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की संभावना है. वही जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से 182 सेंमी ऊपर और कुरसेला में खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर था. इसमें कमी होने की संभावना है.
वहीं, गंडक नदी का जलस्तर रेवा घाट में 13 सेंटीमीटर और गोपालगंज के डुमरिया घाट पर खतरे के निशान से 142 सेंमी ऊपर था. बुढ़ी गंडक नदी लालबेगिया घाट में खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर, सिकंदरपुर में 114 सेंटीमीटर, समस्तीपुर रेल पुल के पास 152 सेंटीमीटर, रोसड़ा में 246 सेंमी और खगड़िया में खतरे के निशान से 63 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. बागमती नदी ढेंग ब्रिज में 10 सेंमी, रुन्नीसैदपुर में 157 सेंटीमीटर, बेनीबाद में 97 सेंटीमीटर और हायाघाट में खतरे के निशान से 194 सेंमी ऊपर बह रही थी.
कमला बलान का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर नीचे था. अधवारा समूह की नदियां कमतौल में 101 सेंमी और एकमीघाट में खतरे के निशान से 173 सेंमी ऊपर बह रही थी. महानंदा नदी ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से 34 सेंमी और झावा में एक सेंमी नीचे बह रही थी. घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर और गंगपुर सिसवन में 18 सेंटीमीटर नीचे था.