लाइव अपडेट
बाढ़ आपदा से निबटने में जुटी एनडीआरएफ टीम ने शुरू की रेकी
पटना : बिहार में बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें राज्य के 14 जिलों में तैनात है. कमाडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि सोमवार को सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा जिले में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर बाढ़ आपदा में फंसे लोगों सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया. अन्य तैनाती जिलों में एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ बाढ़ वाले इलाके में मोटर बोट से लगातार रेकी कर रही हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को तुरन्त मदद किया जा सके.
साथ ही सभी टीमें बाढ़ की स्थिति पर भी नजर बनाये हुए है. अब तक बिहार राज्य के बाढ़ प्रभावित सारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चपारण, दरभंगा और सुपौल जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने 10,700 से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है.