लाइव अपडेट
एनडीआरएफ की टीम ने अब तक 11,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला
पटना : एनडीआरएफ की टीम ने मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड में स्थित बाढ़ प्रभावित सिसवनिया गांव से एक सर्पदंश पीड़ित लड़का को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने में मदद किया. कमाडेंट विजय सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा तीन अगस्त को रात में मोतिहारी में तैनात एनडीआरएफ के टीम कमाडर बिरेन्द्र कुमार राठौड़ को बूढ़ी गंडक नदी बाढ़ प्रभावित गांव सिसवनिया में एक सर्पदंश पीड़ित के बारे में सूचना मिली.
टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो मोटर बोटों की मदद से रात के अंधेरे में चार किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके सिसवनिया गांव पहुंची. एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने सर्पदंश पीड़ित 17 वर्षीय लड़का को सुरक्षित असपताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने ग्यारह हजार से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है.