लाइव अपडेट
बाढ़ पीड़ितों के खाते में 10 अगस्त से पहले भेजी जायेगी सहायता राशि
पटना : बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा है कि बिहार में सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते में छह हजार की सहायता राशि 10 अगस्त से पहले भेज दी जायेगी. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कथन, बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है, की अवधारणा को प्रमाणित करते हुए अभी तक बिहार के एक लाख 42 हजार 192 परिवारों के खाते में 85.32 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद सारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और नेता विपक्षी दल तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच फोटोशूट कराने के लिए घूम रहे हैं, उन्हें याद नहीं है कि इन्हीं के पिताजी के शासनकाल में बाढ़ घोटाला हुआ था.
वैशाली जिले के पातेपुर के कई गांवों में घुसा नून नदी का पानी, दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा
नून नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से वैशाली जिले के पातेपुर के कई गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं, दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सड़क के ऊपर दो से ढाई फिट तक पानी बह रहा है. पानी का बहाव तेज होने की वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके बावजूद प्रखंड प्रशासन प्रभावित इलाके के लोगों की कोई सुधि नहीं ले रही है.
दरभंगा में तटबंध टूटने से गांव में फैला पानी
दरभंगा की करजापट्टी में बागमती नदी का पछियारी तटबंध शुक्रवार को करीब दस फीट टूट गया. नदी का पानी गांव में फैलने लगा. गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग ऊंचे स्थानों की तलाश में जुट गये. वहीं, कुछ ग्रामीण तटबंध को बांधने के प्रयास में जुट गये. नदी का पानी बड़ी तेजी से निकल कर गांव में फैल गया.
पांच जिलों में अलर्ट जारी
पटना : मौसम विभाग ने पांच जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा, नालंदा और बांका शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन दोनों जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
दो जिलों में अलर्ट
पटना : मौसम विभाग ने वैशाली और गया जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है.
SH-90 पर चढ़ा पानी, आवाजाही बंद
छपरा से आ रही सूचना के अनुसार SH-90 पर मशरक-पानापुर खंड में पानी चढ़ गया है. प्रशासन ने वाहनों का आवागमन रोक दिया है.
बाढ़ प्रभावित परिवारों का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश
दरभंगा: बाढ़ राहत कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित अंचलों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित परिवारों का डाटा पीएफएमएस के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
चार जिलों में अलर्ट
पटना : मौसम विभाग ने अरवल, जहानाबाद, पटना और मधुबनी जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है.
एंबुलेंस नहीं मिलने पर खाट पर अस्पताल पहुंचा मरीज
