30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मार्च में आवंटन का आधा ही मिला उर्वरक, अब डीएम करेंगे स्टॉक की जांच

राज्य को आवंटन के अनुसार यूरिया की आपूर्ति नहीं हो पायी है़ केंद्र सरकार ने बिहार का कोटा तय किया था, उसका आधा ही पहुंचा है़

पटना. राज्य को आवंटन के अनुसार यूरिया की आपूर्ति नहीं हो पायी है़ केंद्र सरकार ने बिहार का कोटा तय किया था, उसका आधा ही पहुंचा है़ कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने उर्वरक की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ इस संबंध में बैठक की है़ अधिकांश कंपनियों ने एक से दो सप्ताह में कोटा पूरा करने का भरोसा दिलाया है़

केंद्र सरकार ने बिहार में उर्वरक की मार्च की जरूरत को देखते हुए 153950 मीटरिक टन उर्वरक (यूरिया, डीएपी, एनपीके) का आवंटन किया है़ कृषि विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 82463 मीटरिक टन (एमटी)ही उर्वरक की आपूर्ति हो सकी है़

राज्य को 118600 एमटी यूरिया का आवंटन किया गया है़ इसके विपरीत 15 मार्च तक 59632 एमटी की आपूर्ति की गयी है़ इफको को दस रेक (24000 एमटी ) यूरिया की आपूर्ति करनी है, इसमें सात रेक की आपूर्ति कर दी गयी है़

आरा, सीवान और खगड़िया में यूरिया की रेक का पहुंचना बाकी है़ मोतिहारी और सराय पर जल्दी रेक पहुंचेगा़ यारा फर्टिलाइजर को 7950 एमटी यूरिया की आपूर्ति देनी थी, लेकिन कंपनी ने प्लांट बंद होने के कारण असमर्थता प्रकट की है़

डीएम के स्तर से करायी जायेगी स्टॉक की जांच

सरकार ने उर्वरक के स्टोरेज आदि का भौतिक सत्यापन डीएम के स्तर से कराने के आदेश दिये है़ं संयुक्त निदेशक(शष्य) उपादान ने डीबीटी कोषांग को आदेश दिया है कि पॉस में उर्वरकों के स्टॉक एवं गोदाम में उर्वरक के भौतिक सत्यापन कराया जाये.

जिला पदाधिकारी के स्तर से जांच करने के लिए पत्र जारी किया जायेगा़ खुदरा विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द होने के 15 दिनों के अंदर स्टॉक में उर्वरक को समाप्त कर दिया जायेगा़ पॉश मशीन को जिला कृषि पदाधिकारी को सौंप दिया जायेगा़

मार्च के कोटा की स्थिति

खाद – आवंटन – आपूर्ति

यूरिया – 118600 – 59632

डीएपी – 15500- 4628

एनपीके – 19850 – 18203

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel