26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Government : सत्र के बाद नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट का विस्तार, शामिल होंगे 17 और मंत्री

भाजपा से 10 और जदयू से सात मंत्री बनने की संभावना

पटना : राज्य में चौथी बार सरकार बनने के बाद एनडीए 23 नवंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र में बहुमत साबित करने जा रहा है. इस दौरान नये विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव किया जायेगा.

इसके अलावा नयी सरकार के गठन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी. इसके बाद मौजूदा कैबिनेट का विस्तार होगा. अबकी बार 17 नये मंत्री बनाये जा सकते हैं.

इनमें जदयू से सात और भाजपा से 10 मंत्री बनाये जाने की संभावना है. इस विस्तार के बाद नये कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 32 हो जायेगी. हालांकि, विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 के आधार पर अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं.

कैबिनेट में वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्री हैं. इनमें भाजपा से सात, जदयू से पांच और वीआइपी व हम से एक-एक मंत्री बनाये गये हैं. अब जो विस्तार होगा, उसमें सिर्फ भाजपा और जदयू से मंत्री बनाये जायेंगे.

अभी दोनों पार्टियों के कई पूर्व मंत्री और प्रबल दावेदारों को पहले कैबिनेट में स्थान नहीं मिला है. उनमें से कई को मंत्री बनाया जा सकता है. कुछ एक एमएलसी भी मंत्री बनाये जा सकते हैं.

जल्द भरी जायेगी एमएलसी की खाली सीटें

राज्य में एमएलए के चुनाव के बाद अब एमएलसी के राज्यपाल के स्तर से मनोनयन कोटा वाले पहले से खाली पड़े 12 सीटों को भरने की कवायद भी जल्द पूरी होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel