21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के खुरमा, तिलकुट और बालूशाही को मिलेगा जीआई टैग, हाजीपुर के चिनिया केले का आवेदन भी मंजूर

बिहार के प्रसिद्ध मिठाई खुरमा, तिलकुट और बालूशाही को जीआइ टैग मिलेगा. बिहार की इन मिठाईयों को जीआई टैग देने संबंधी आवेदन प्रारंभिक जांच के बाद स्वीकार कर लिया गया है. सक्षम प्राधिकार इस ओर अब आगे की कार्रवाई करेगा.

पटना. बिहार के प्रसिद्ध मिठाई खुरमा, तिलकुट और बालूशाही को जीआइ टैग मिलेगा. बिहार की इन मिठाईयों को जीआई टैग देने संबंधी आवेदन प्रारंभिक जांच के बाद स्वीकार कर लिया गया है. सक्षम प्राधिकार इस ओर अब आगे की कार्रवाई करेगा. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

इन उत्पादों का आवेदन हुआ मंजूर

जानकारी के अनुसार भोजपुर के उदवंतनगर का खुरमा, गया का तिलकुट, सीतामढ़ी की बालूशाही, हाजीपुर का प्रसिद्ध चीनिया केला, नालंदा की मशहूर बावन बूटी कला और गया की पत्थरकट्टी कला को जीआइ टैग देने की मांग मंजूर हो गयी है. जीआइ टैग किसी उत्पाद की उत्पत्ति को मुख्य रूप से उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है.

देश विदेश में है डिमांड

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने ने कहा कि यह बेहद सकारात्मक और उत्साहजनक है. हमें उम्मीद है कि इन सभी को जल्द ही भौगोलिक संकेत टैग मिल जायेगा. भोजपुर का ‘खुरमा’ और गुड़-तिल से बनाया जाना वाला गया का तिलकुट न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी बेहद काफी पसंद दिये जाते हैं. वहीं, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर की मिठाई बालूशाही की भी देशभर में काफी डिमांड है.

नबार्ड की है अहम भूमिका

सुनील कुमार ने बताया कि बिहार के इन प्रसिद्ध पकवानों और उत्पादों के लिए जीआइ टैग की मांग संबंधी आवेदन दाखिल करने में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ने उत्पादक संघों की सहायता की है. इसके लिए विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है. नाबार्ड जीआइ पंजीकरण की प्रक्रिया के अलावा बाजार में इन उत्पादों की ब्रांडिंग, प्रचार और बाजार संपर्क दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

किसानों, उत्पादकों और कलाकारों को होगा फायदा

नाबार्ड ने उम्मीद जतायी है कि इन पकवानों और उत्पादों को जीआइ टैग मिलने से इनसे जुड़े किसानों, उत्पादकों और कलाकारों को अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि हाल ही में राज्य के प्रसिद्ध मर्चा चावल को जीआइ टैग दिया गया था, जो अपनी सुगंध और स्वाद के लिए जाना जाता है. भागलपुर के जरदालु आम और कतरनी धान, नवादा का मगही पान और मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहले ही जीआइ टैग मिल चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel