22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 1 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

बिहार की छात्रा को ये कंपनी मुफ्त में देगी शिक्षा और पैड

IAS हरजोत कौर से पटना में सशक्त बेटियां समृद्ध बिहार कार्यक्रम के दौरान एक स्कूली छात्रा ने फ्री सैनेटरी पैड को लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में आईएएस द्वारा दिया गया विवादित बयान अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है. इस मुद्दे पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि सैनेटरी नैपकिन के लिए राज्य सरकार प्रति वर्ष 300 रुपये देती है. लेकिन शायद बच्ची या आईएएस अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं रही होगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार

बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना महेशखूंट थाना के काजीचक की है जहां शनिवार को अचानक बेकाबू कार गड्ढे में घुस गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार के अंदर से रेस्क्यू किया गया. हालांकि कार में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी है विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबाद में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर जुगल शाह गिरफ्तार

Bihar के औरंगाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जुगल शाह उर्फ जमींदार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त इनपुट मिली. इसके आधार पर टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. इस टीम में पुलिस अधीक्षक एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया के समादेष्टा हरे कृष्ण गुप्ता सहित अन्य थानों की टीम बनायी गयी थी. गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डायन बिसाही के आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

Darbhanga में डायन बिसाही के आरोप में एक महिला को निर्वस्त्र करके मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के लोगों ने महिला को बिजली के खंभे से बांधकर खूब पीटा है. घटना दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र में 27 सितंबर की है. मगर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला पर आरोप था कि उसने डायन बिसाही के लिए एक बच्चे की जान ले ली. उग्र भीड़ ने महिला की पिटाई के बाद मृत बच्चे का शव उसके सामने रख दिया और उसे जिंदा करने के लिए कहने लगे विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देवर ने अश्लील फोटो खींच कर किया वायरल

जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की मौत गुरुवार की देर शाम देवघर सदर अस्पताल संदेहास्पद परिस्थिति में हो गयी. मृतक महिला की झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर की रहनेवाली थी. मृतका की मां का आरोप है कि ससुराल में सौतेले देवर बेटी का अश्लील फोटो खींच कर वायरल करने की धमकी देता था. इसी वजह से उसकी बेटी ने खुदकुशी की है विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीवान में चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरी गर्भवती

बिहार के सीवान जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट कैंपस में एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया. हालात कुछ ऐसे बने की गर्भवती महिला जनसेवा एक्सप्रेस से सफर कर रही थी. ट्रेन सीवान जंक्शन से रवाना होने लगी लेकिन अंदर यात्रा कर रही गर्भवती को लेबर पेन शुरू हो गया. आनन-फानन में चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. आरपीएफ को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो फौरन मदद किया गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुंगेर में दो महिला सिपाहियों की हो रही है खूब तारीफ

मुंगेर जिले में दो महिला सिपाहियों की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फंस गया. इस दौरान वहां मौजूद महिला सिपाही अंकिता कुमार और सुमन लता मीणा ने यात्री का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे फंसे यात्री का महिला सिपाही ने जान बचाई. वहीं, इस रेस्क्यू को लेकर रेलवे के अधिकारी भी दोनों महिला आरक्षी का जमकर तारीफ कर रहे हैं विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया

पटना से सटे बिहटा के बाद अब नवादा में भी बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक नारदीगंज थाना इलाके में पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी. इसी दौरान माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस वारदात में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायल जवानों को पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्गा पूजा को लेकर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था

पटना में दो साल बाद हर तरफ दुर्गा उत्सव का उल्लास दिख रहा है. राजधानी पटना में भी पूजा पंडाल और मूर्ति निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. ऐसे में अब शहर की सड़कों पर जाम की समस्या न हो इसलिए शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा कर उसके लिए वैकल्पिक रूट जारी किये गये हैं. वहीं इस दौरान डाकबंगला चौराहा पर किसी भी ओर से वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आज से लागू होगी न्यूनतम मजदूरी

बिहार में आज से नयी न्यूनतम मजदूरी दर लागू हो गई है. नयी संशोधित दर में सात से 11 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. परिवर्तनशील महंगाई भत्ता के तहत मजदूरों को इस वृद्धि का लाभ दिया गया है. इस वृद्धि के तहत अब अकुशल कोटि के मजदूरों को कम से कम 373 रुपये रोजाना मिलेंगे. श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की सहमति के बाद विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सरकार के इस आदेश का लाभ राज्य के तीन करोड़ कामगारों को होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel