22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 15 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

गिरिराज के बयान पर सीएम नीतीश कुमार का प्रतिक्रिया

बेगूसराय गोलीकांड पूरे देश के सुर्खियों में है. इसको लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह इस घटना के बाद सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, उनके बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि इन सब को कोई मतलब है. कल क्या बोलते थे और आज क्या बोल रहे हैं? विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेजप्रताप यादव पक्षियों को आजाद करने का चला रहे अभियान

बिहार सरकार में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाने वाले हैं. केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गुजरात के केवडिया में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. 22 सितंबर से होने वाले इस कांफ्रेंस में देशभर के तमाम राज्यों के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री शामिल होंगे. इस कांफ्रेस को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने लालू यादव से की भेंट

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बुधवार को लालू प्रसाद ( lalu yadav) से मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर बाहर निकले कृषि मंत्री ने कहा मेरे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को इस पूरे मामले के बारे में जानकारी है. हम सभी लोग मिल कर सरकार चलायेंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के बयान को नहीं सुना है. जब उनके बयान को सुनूंगा, तब इस संबंध में प्रतिक्रिया दूंगा. उन्होंने दोहराया कि मेरे किसी भी मामले में कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं हुई थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिराज सिंह ने जारी की घायलों की जाति सूची

बेगूसराय गोलीकांड मामले को लेकर बिहार की सियासी गर्मी भी अब बढ़ गयी है. मंगलवार को बाइक सवार सनकी हमलावरों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों को गोली मारी गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. इस मामले को लेकर बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी और बड़ी साजिश की ओर इशारा किया. उन्होंने घटनास्थल का जिक्र करते हुए वहां रहने वाले लोगों की जाति की बात की. जिसके बाद अब भाजपा के फायरब्रांड नेता सह सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोक्षधाम में उद्धारक बने पित्तल किवाड़ वाले पंडाजी

बहुत पुरानी कहावत है- जहां चाह वहीं राह. यानी मन में जिसकी चाहत हो और उसके लिए संबंधित व्यक्ति प्रयास करता रहे तो उसे सफलता मिलना तय है. ठीक इसी तरह के कहावत को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक निर्धन व निःसंतान दंपति ने चरितार्थ किया है. पिंडदान के निमित्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पहुंचे राधेश्याम व इनकी पत्नी कांता देवी ने बताया कि इनके पूर्वज सपने में आते हैं. उनके मोक्ष व मुक्ति के लिए पिंडदान का कर्मकांड गयाजी में करने की तमन्ना थी. लेकिन पास में पैसे नहीं रहने से यह संभव नहीं हो पा रहा था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शिवहर से 104 लोग को किया गिरफ्तार

बिहार के शिवहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर 104 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर की गयी है. पुलिस ने इस दौरान 72 शराब कारोबारियों के साथ ही 32 वारंटी को गिरफ्तार है. शिवहार में इस दौरन कुल 104 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेगूसराय में मछली मारने के दौरान जाल में फंसा मगरमच्छ

बिहार के कई जिलों में मगरमच्छ का आतंक फैला हुआ है. आए दिन मगरमच्छ दिखने की सूचना आती रहती है. इसी क्रम में अब बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित गंगा बाया नदी में बुधवार को मछली मारने के दौरान जाल में मगरमच्छ एक बच्चा फंस गया. जाल में मगरमच्छ का बच्चा मिलने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह को काम करने की नसीहत दी

बिहार के के बयान को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच अब हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने विचार व्यक्त किये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कृषि मंत्री के बायन को लेकर कहा कि सुधाकर सिंह ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है.वैशाली में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा में 10 फीसदी काम होता है. 80 फीसदी लूट होती है. सच कहने का माद्दा होना चाहिए. सच सामने आता है, तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel