22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 8 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

Tejashwi yadav ने किया बड़ा ऐलान

तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो वह बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. अब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आ गए हैं. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. ऐसे में नौकरी देने को वादे को लेकर मुख्यमंत्री से ज्यादा तेजस्वी यादव को तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तेजस्वी यादव कई बार खुले मंच से साफ कर चुके हैं कि उनकी नियत में किसी तरह की खोट नहीं है. वे हर हाल में बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बगहा में आदमखोर बाघ मारा गया

पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के लोगों के लिए मौत का सबब बन चुका आदमखोर बाघ मारा गया है. बिहार पुलिस के शुटरों ने बाघ को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बाघ को 4 गोली मारी. 1 महीना से पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. अब तक 9 लोगों को मार चुका था. वहीं, बाघ के मारे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार ने लालू यादव का किया बचाव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में फंसे लालू यादव (Lalu Yadav)व राबड़ी देवी (Rabri Devi) समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों का बचाव किया है. सीएम ने इसे भाजपा की साजिश बतायी है और राजनीतिक फेरबदल के बाद जानबूझकर की जा रही कार्रवाई कहा. सीएम नीतीश कुमार जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके गांव गये जहां मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने ये बातें कही. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेजस्वी यादव का चार्जशीट मामले पर जवाब

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से कई सवाल किए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जब हारती है और उन लोगों को पाता है कि महागठबंधन के सामने अब नहीं टिकने वाले हैं, तो इनको ( CBI- ED ) आगे करते हैं. ये सामान्य सी बात है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोहतास में दो किशोरियों को सांप ने डसा

रोहतास जिले के शिवसागर बड्डी थाना क्षेत्र के विशुन पुर गांव में शुक्रवार की रात एक साथ सो रही दो किशोरियों की सांप के काटने से मौत हो गई. दोनों लड़कियां खाना खाने के बाद एक साथ एक ही बिस्तर पर सोई हुई थी. सांप के डसने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का पहले झाड़ फूंक कराया लेकिन वहां कुछ सुधार नहीं होने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही छात्रवृति

बिहार के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता व स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ वो छात्र छात्राएं उठा सकते हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बटेश्वर स्थान में घूम रहा विशालकाय मगरमच्छ

बिहार की नदियों में कई जगहों पर मगरमच्छ मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. भागलपुर में एकबार फिर से मगरमच्छ से लोगों के बीच खौफ है. पहले सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट पर मगरमच्छ घूमते रहे. अब कहलगांव के बटेश्वर स्थान के पास गंगा में मगरमच्छ को तैरते देख लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर रोज भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं और गंगा में डूबती लगाते हैं. मगरमच्छ मिलने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच बनी हुई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुरी अभिनेत्री ने इस्लाम के लिए छोड़ी एक्टिंग

इस्लाम की राह पर चलने के लिए कई अभिनेत्रियां सिनेमा जगत की चकाचौंध छोड़ चुकी हैं. इन अभिनेत्रियों में जायरा वसीम और सना खान का नाम शामिल है. अब इन्हीं अभिनेत्रियों की राह पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री सहर अफशा ने भी चलने का फैसला किया है. सहर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी. सहर अफशा द्वारा एक्टिंग की दुनिया छोड़ने से उनके फैंस काफी परेशान है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel