23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

1. NMCH के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस

डॉक्टरों के रवैये पर उप मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है. अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा. सरकार झुकने वाली नहीं है.

2. बाल-बाल बचे पशुपति कुमार पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गये. हाजीपुर में अचानक एक शराबी उनके काफिले के सामने आ गया. जिस वजह से काफिले में आगे चल रही गाड़ी असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर गयी.

3. RJD स्टार प्रचारकों की सूची से जगदानंद सिंह हुए आउट

विधानसभा उपचुनाव के लिए rjd ने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी. इस सूची में तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के नाम हैं. लेकिन राबड़ी देवी, मीसा भारती और जगदानंद सिंह का नाम नहीं हैं.

4. गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने का जीतन राम मांझी ने किया ऐलान

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि गुजरात में हम पार्टी का संगठन है. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

5.बक्सर में उपेन्द्र कुशवाहा का विरोध

बक्सर में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे उपेंद्र कुशवाहा का जमकर विरोध किया गया. लोगों ने यहां उनके खिलाफ नारेबाजी की और काला झंडा दिखाया.

6.भागलपुर के 11 सेंटरों से 78 मुन्ना भाई गिरफ्तार

भागलपुर में मद्य निषेध विभाग की सिपाही परीक्षा में हुई चेकिंग के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में मौजूद 11 सेंटरों पर 78 महिला व पुरुष मुन्ना भाई पकड़े गए.

7.सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़े गए मुन्ना भाई

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा में गया और नालांदा से बड़ी संख्या में मुन्ना भाई पकड़े गए. गया से 36 तो नालंदा से 37 अभ्यर्थी पकड़े गए.

8.उद्योग मंत्री समीर महासेठ का बड़ा ऐलान.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि बिहार में 20 हजार नये उद्योग लगेंगे. नये उद्योगों के लिए चार हजार एकड़ जमीन खाली है, जो आने वाले दिनों में 10 हजार एकड़ हो जायेगी.

9. बिल्डर गब्बू सिंह के साझीदार निकले कई नौकरशाह

आयकर विभाग ने बिहार के नामचीन बिल्डर गब्बूसिंह के ठिकानों पर छापेमारी की. इस सर्च ऑपरेशन में नौकरशाहों से भी बिल्डर के कनेक्शन के सबूत मिले

10. पटना में डेंगू ने तोड़ा रिकार्ड

बीते 24 घटने में पटना जिले में डेंगू के 482 नए मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 104 मरीज मिले

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel