21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: स्कार्पियो ने टेंपो में मारी टक्कर, एंबुलेंस हड़ताल के कारण चार मरीजों की अटकी सांसे, एक की मौत

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक टेंपो में टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण घायल मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक टेंपो में टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत फतुहा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हुई है. वहीं, चार लोग गंभीर रुप से घायल है. घटना फतुहा -दनियावां एन एच -30 ए पर जफराबाद के पास की है. यहां एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने टेंपो मे जबरदस्त टक्कर मारी. इस टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए. एंबुलेंस की हड़ताल रहने के कारण मरीजों की सांसे अटकी है. चार लोग गंभीर रुप से घायल है. यह फतुहा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पड़े हैं.

एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से लोग परेशान

बता दें कि मृतक महिला की पहचान हिलसा के भटबिगाहा गांव की तपेश्वर कुमार की पत्नी सोमारिया देवी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बिहार में एम्बुलेंस चालकों की अनिश्चित हड़ताल चल रही है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एम्बुलेंस चालकों की अनिश्चित हड़ताल से मरीजों की सांसे अटकी हुई हैं. जानकारी के अनुसार खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की परेशानी ज्यादा है. शहरी क्षेत्र के मरीजों को भी भारी कीमतों पर निजी एम्बुलेंस लेना पड़ रहा है. चालकों की माने तो लगातार एजेंसी और सरकार के माध्यम से अपने लंबित वेतनमान की यह मांग कर रहे थे. चालकों के अनुसार वेतन नहीं मिलने से आजिज होकर संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का इन्होंने फैसला लिया है. एंबुलेंस चालकों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर किसी तरह की दुर्घटना हो जाने के बाद लोगों को अस्पताल जाने में परेशानी हो रही है.

Also Read: बिहार: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवकों से 50 लाख की ठगी, फर्जी वीजा देकर भेजा एयरपोर्ट, जानें पूरा मामला
नवादा में सड़क हादसे में 10 लोग जख्मी

इमरजेंसी सेवा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा. वहीं, दुर्घटना की खबर राज्य में प्रतिदिन सामने आती है. नवादा में सड़क दुर्घटना में 10 बच्चे समेत चालक घायल है. मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गया-हिसुआ पथ एनएट 82 का है. यहां एक अनियंत्रित हाइवा ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी. इसके बाद यह वाहन चार पलटी खाने के बाद गिरी है. इसमें चालक समेत दस लोग जख्मी हो गए है. इसके बाद इन्हें हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसमें तीन बच्चे की हालत गंभीर है. इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया है.

Also Read: बिहार: अधेड़ गायक को लड़की के साथ कमरे में पकड़ा तो दोनों को किया निर्वस्त्र, फिर पिटाई के बाद वीडियो वायरल

यह हादसा बच्चों के स्कूल जाने के दौरान हुआ है. शनिवार को यह अपने स्कूल जा रहे थे. इस बीच रास्ते में गाड़ी पलट गई. बताया जाता है कि रेपुरा गांव और शिवगंज गांव से बच्चे लेकर स्कूल गाड़ी बच्चे लेकर जा रही थी. इसके बाद हाइवा की टक्कर मारने से यह हादसा हुआ है. छात्रों के अनुसार तेज रफ्तार हाइवा आ रही थी. इसे देखकर चालक ने गाड़ी को किनारे रोक दिया. हालांकि, तेज रफ्तार में होने के कारण हाइवा ने स्कूल गाड़ी को टक्कर मारी है. इसमें दस लोग सवार थे. बच्चों से भरी यह गाड़ी पलट गई.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीवान से जमशेदपुर जा रही बस भी दुर्घटना का शिकार हुई. यह ट्रक गिट्टी लोड कर जहानाबाद जा रहा था. पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बस व ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवरों को जेसीबी व गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया और मगध मेडिकल व बोधगया सीएचसी में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोटें आयी थी ,वह सभी दूसरी गाड़ियों से गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गये. वहीं, बस व ट्रक को थाने में रखा गया है. बेगूसराय में रोसड़ा मुख्य पथ एसएच-55 पर खोदावंदपुर पोखर के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मारी. इस टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया. यहां पर डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इसी घटना में एक अन्य युवक का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel