27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पंचायत चुनाव : सुबह सात बजे से होगा दूसरे चरण का मतदान, जानिए किन-किन जिलों में होगी वोटिंग

राज्य के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में बुधवार की सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. दूसरे चरण में 71467 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होना है.

पटना. राज्य के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में बुधवार की सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. दूसरे चरण में 71467 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होना है.

दूसरे चरण में 53 लाख दो हजार 73 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 27 लाख 85 हजार 441 पुरुष मतदाता, 25 लाख 16 हजार 390 महिला मतदाता और 242 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में 21131 प्रत्याशियों के लिए मतदान कराया जा रहा है.

प्रत्याशियों में 34177 पुरुष और 37290 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. राज्य के 692 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए कुल 9686 बूथों की स्थापना की गयी है.

दूसरे चरण में जहां पर मतदान कराया जायेगा उसमें पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले का रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले का थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले का टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड शामिल है.

इसके अलावा औरंगाबाद जिले का नवीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोषी प्रखंड, अरवल जिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सीवान जिले का सीवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिले का मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले का मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड शामिल है.

साथ ही पश्चिम चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले का चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले का बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले का ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड शामिल है.

इधर, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले का कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले का जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले का टेटियाबम्बर प्रखंड, जमुई जिले का ईअलीगंज प्रखंड, भागलपुर जिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले का बांका प्रखंड शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel