25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार महारैली: एक तरफ अमित शाह तो दूसरी तरफ लालू-नीतीश-तेजस्वी की हुंकार, बिहार में आज बजेगी सियासी रणभेरी

बिहार महारैली: बिहार में आज सियासी घमासान मचने जा रहा है. एक तरफ जहां आज गृह मंत्री अमित पश्चिमी चंपारण और पटना में संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी ओर लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पूर्णिया में संबोधित करेंगे.

बिहार में आज शनिवार को एकतरफ जहां गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में जनसभा करेंगे और पटना में किसान समागम कार्यक्रम में संबोधित करेंगे वहीं दूसरी ओर पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली होगी जिसमें नीतीश कुमार, लालू यादव व तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई दिग्गज नेता हुंकार भरेंगे.

पूर्णिया में महागठबंधन के 7 घटक दलों के नेता पहली बार एक मंच पर

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शनिवार को बिहार आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्णिया में महागठबंधन के 7 घटक दलों के नेता पहली बार एक साथ एक मंच पर शिरकत करेंगे. इस रैली को लोकसभा चुनाव 2023 की तैयारी का शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है. इस रैली में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता जुटेंगे और हुंकार भरेंगे.

अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर

शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह फिर एकबार बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं. बिहार में सियासी समीकरण बदला तो अमित शाह ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. वो लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बिहार की 40 सीटों पर कब्जे की कोशिश में दोनों खेमा मजबूती से जुटा है. महागठबंधन ने सीमांचल से हुंकार भरने का फैसला लिया है जहां अल्पसंख्यकों की बड़ी आबादी है.

Also Read: Mahagathbandhan Rally In Purnia Live: पूर्णिया रंगभूमि मैदान की ताजा तस्वीरें देखें, रैली में जुटने लगे समर्थक
अमित शाह का कार्यक्रम

अमित शाह शनिवार को पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे.यहां लौरिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित साहू जैन हाइस्कूल मैदान पर उनका संबोधन है. उसके बाद शाम में अमित शाह पटना आएंगे जहां बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती सह किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे तख्त साहिब में भी मत्था टेकने जायेंगे.

पूर्णिया में महागठबंधन की रैली

शनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन की होनेवाली रैली को एक तरह से लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान का आगाज माना जा रहा है. यहां विपक्षी दल एकजुट होने का संदेश देंगे. पूर्णिया के इसी रंगभूमि मैदान पर पांच महीने पहले अमित शाह ने रैली को संबोधित किया था. आज महारैली में महागठबंधन के तमाम शीर्ष कद के नेता हुंकार भरेंगे. लालू यादव भी वर्चुअल मोड से जुड़ेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel