23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है? प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली आलाकमान ने किया तलब

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में मिली करारी हार के बाद बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा को दिल्ली आलाकमान ने तलब किया है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में मिली करारी हार के बाद बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा को दिल्ली आलाकमान ने तलब किया है. आलाकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह शनिवार या रविवार में जिस दिन भी उचित समझें, दिल्ली में उपस्थित रहें.

विधानसभा चुनाव और 11 जनवरी को होनेवाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को लेकर उनको दिल्ली तलब किया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी को एआइसीसी की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव का भी एक एजेंडा शामिल है. उस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार को लेकर चर्चा की जायेगी.

यह माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में किसी तरह का बदलाव होना है, तो वह भी 11 जनवरी के पहले हो सकता है. इधर, प्रदेश स्तर पर पार्टी में बिल्कुल सन्नाटा पसरा है. पार्टी स्तर पर जयंती और पुण्यतिथि जैसे सामान्य कार्यक्रम को छोड़कर किसी तरह की गतिविधि नहीं चलायी जा रही है.

Also Read: Bihar Law and Order: बिहार की कानून व्यवस्था पर घमासान, राबड़ी-तेजस्वी के आरोपों पर मांझी बोले- अपराध के लिए RJD जिम्मेदार

गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजद समेत कई पार्टियों के साथ महागठबंधन करके चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटों में से सिर्फ 19 सीटें ही हासिल हुई थी, जबकि बिहार में खुद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभाएं और रैलियां की थीं. कांग्रेस पर कई पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुईं.

Also Read: Bihar Politics: बंगाल के युवा नेताओं के बाद नीतीश के दरबार में पहुंचे कांग्रेस और बसपा के विधायक, तेज हुई सियासत

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel