23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा 42 केंद्रों पर आज होगी परीक्षा, मुजफ्फरपुर में रात से ही हुआ गुलजार

bihar shikshak bharti exam बिहार सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी बुधवार की देर शाम तक शहर में आ गये. होटल व लॉज सहित रेलवे स्टेशन भी अभ्यर्थियों ने रात गुजारी.

बीपीएससी की ओर से आयोजित दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा गुरुवार को 42 केंद्रों पर होगी. इसमें वर्ग एक से पांच के विद्यालय अध्यापक के करीब 25 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. बिहार सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी बुधवार की देर शाम तक शहर में आ गये. होटल व लॉज सहित रेलवे स्टेशन भी अभ्यर्थियों ने रात गुजारी. वहीं, देर रात तक बाहर से आने वाले इधर-उधर ठिकाना खोजते रहे. वहीं, अंतिम दिन शुक्रवार को भी सभी 42 केंद्रों पर परीक्षा होनी है, जिसमें उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थी रहेंगे.

Also Read: Bihar Weather Forecast: पछुआ हवा चलने से सिहरन शुरू, अभी और गिरेगा तापमान…

बिहार में शिक्षक बनने के लिए यूपी सहित बंगाल, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया है. परीक्षा देने के लिए वे पहले ही पहुंच गये हैं. वहीं बिहार के आस-पास के जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा के दिन ही आते हैं, क्योंकि ज्यादा भीड़ होने के कारण ठहरने की भी समस्या हो जाती है. आने-जाने और ठहरने का खर्च जोड़कर वे निजी वाहन लेकर आ जाते हैं. मौसम में हुए बदलाव के कारण भी परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है.

बुधवार की देर शाम शहर में पहुंचे गोरखपुर के अभिषेक रात करीब 10 बजे तक रात गुजारने के लिए जगह खोज रहे थे. बताया कि नीतीश्वर कॉलेज में केंद्र है. शहर में आने के बाद केंद्र देख लिया. अब आस-पास ही रुकने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं, लेकिन किसी होटल में कमरा खाली नहीं है. केंद्र के बाहर कुछ लोगों ने कागज चिपकाकर रूम उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नंबर दिया है. अभिषेक ने बताया कि उन नंबरों पर काॅल किया, तो पता चला कि पहले से ही रूम बुक हो गये हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel