21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार ने जल प्रबंधन की दिखाई एक नई राह, बोले संजय झा- रिकॉर्ड समय में पूरी हुई हर घर गंगाजल योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप जल संसाधन विभाग, बिहार की यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना रिकॉर्ड समय में पूरी होने पर हम सबको सुखद अनुभूति हो रही है. इस योजना की सफलता आने वाले वर्षों में देश-दुनिया, खासकर पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ प्रबंधन के लिए एक नई दृष्टि प्रदान करेगी.

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को कहा है कि ”गंगा जल आपूर्ति योजना” के जरिये बाढ़ के पानी का पेयजल के रूप में उपयोग कर बिहार ने जल प्रबंधन की एक नई राह दिखाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप जल संसाधन विभाग, बिहार की यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना रिकॉर्ड समय में पूरी होने पर हम सबको सुखद अनुभूति हो रही है. इस योजना की सफलता आने वाले वर्षों में देश-दुनिया, खासकर पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ प्रबंधन के लिए एक नई दृष्टि प्रदान करेगी.

तीनों शहरों में एक साल का अनुभव सफल रहा

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना का काम 2019 में शुरू किया गया था. पहले तीन शहर गया, बोधगया और राजगीर में पहुंचाया चौथा शहर नवादा था. इससे पहले तीनों शहरों में एक साल का अनुभव सफल रहा है. वहां गर्मी के दिनों में पेयजल की भारी किल्लत रहती थी. हालांकि योजना के समय ही बीच में कोरोना आ गया. इसके बावजूद समय पर काम पूरा हुआ. अब नवादा शहर में करीब 14 हजार घर में भी पेयजल पहुंच जायेगा. उन्होंने कहा कि देश में यह अपने आपमें अनूठा काम था. हालांकि अभी कुछ दिन तक तहकीकात की जरूरत है. इसके सफल होने पर बिहार के अन्य जगह पर भी जल प्रबंधन कर बाढ़ की विभीषिका कम की जा सकेगी साथ ही सिंचाई व्यवस्था हो सकेगी.

Also Read: बिहार की नदी जोड़ योजनाओं में सहयोग करे केंद्र, बोले संजय झा- बड़े इलाके में सिंचाई का संकट होगा दूर

नीतीश ने गंगाजल पीकर किया शुभारंभ

मालूम हो कि राज्य के तीसरे शहर नवादा में शुक्रवार को गंगा जल हर घर तक पहुंचाने की योजना जमीनपर उतर आयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं नवादा के कादिरगंज के पौरा गांव में गंगाजल पीकर इस योजना को नवादा के लोगों को समर्पित किया. लोकार्पण के साथ ही गंगाजल के रूप में शुद्ध पेय जल हर घर तक पहुंचने लगा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गंगाजल आपूर्ति योजना के कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों और अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. नवादा में गंगाजल आपूर्ति योजना के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री मोतनाजे पहुंचे और मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

ऐसे नवादा के घर घर पहुंचेगा पानी

इस योजना के तहत गंगाजल राजगृह जलाशय से लगभग 20 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर नवादा के पौरा में जल-शोधन संयंत्र तक गंगाजल को पहुंचाया जा रहा है. वहां से नवादा शहर के घर-घर में बुडको (नगर आवास एवं विकास विभाग) द्वारा पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के शुरू होने से नवादा शहर के लोगों के साथ-साथ होटल, धर्मशाला, शिक्षण संस्थान इत्यादि में भी पेयजल की आपूर्ति होगी. इससे भू-गर्भ जल पर निर्भरता कम होगी. साथ ही भू-गर्भ जल का दोहन कम होगा और धीरे-धीरे जल स्तर में बढ़ोतरी होगी. यह पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल योजना है और इससे पूरा वातावरण बेहतर होगा.

36 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी साफ करने की क्षमता

नवादा के पौरा में इस जल-शोधन संयंत्र में 36 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी को साफ करने की क्षमता है. वहीं पर एक मास्टर अंडरग्राउण्ड रिजर्वायर का निर्माण भी किया गया है. इसमें 36 मिलियन लीटर पानी साफ करने के बाद रखा जा सकता है. व्यवस्था ऐसी की गई है कि मास्टर अंडरग्राउंड रिजर्वायर से सीधे बुडको के चार संप हाऊस में पानी भेजा जाएगा. संप हाऊस से पंप के माध्यम से पानी को चार वाटर टैंकों में भेजा जाएगा. प्रत्येक वाटर टैंक की क्षमता लगभग साढ़े चार लाख लीटर है.

प्रत्येक परिवार को मिलेगा प्रतिदिन 135 लीटर पीने का पानी

वाटर टैंकों के माध्यम से नवादा शहर के सभी घरों को पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर (8-9 बाल्टी) की दर से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी. विद्युत आपूर्ति के लिए पौरा स्थित जल-शोधन संयंत्र के पास ही अलग से विद्युत सब-स्टेशन का भी निर्माण किया गया है.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सह नवादा जिला के प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.

गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरुआत

राजगीर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 नवंबर, 2022 को राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरुआत की थी. वहां के 8031 घरों में शुद्ध पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है. इस वर्ष राजगीर में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक चले ”राजगीर मलमास मेला 2023” में पहुंचे करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं को नल से गंगाजल उपलब्ध कराया गया.

गया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 नवंबर, 2022 को गया में गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद बोधगया में छह हजार और गया में 75 हजार घरों में शुद्ध पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है. गयाजी धाम में 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चले ”पितृपक्ष मेला महासंगम 2023” के दौरान देश-विदेश से आये 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को भी गंगाजल उपलब्ध कराया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel