28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher Exam 2023: परीक्षा के पहले दिन एक मुन्ना भाई समेत कई पकड़े गए, जानिए छात्रों ने क्यों किया बवाल

Bihar Teacher Exam 2023 सेंटर पर सिंगल मेटल डिटेक्टर होने से जांच में लेट होने पर अभ्यर्थियों ने कई सेंटर पर हंगामा किया. वहीं, लेट पहुंचने के कारण कई जिलों में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण कई सेंटरों पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर कर हंगामा किया.

बीपीएससी की ओर से तीन दिनों तक (24 से 26 अगस्त) चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन दोनों पालियों में 7.70 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति 80% रही. पहली पाली में छपरा के एक सेंटर से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. इधर, बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी की पहली शिफ्ट में अलग-अलग जिलों से 23 सस्पेक्ट को पकड़ा गया है, जिन्होंने सेंटर पर गलत पहचान दिया है. इसकी जांच की जा रही है.

पहले दिन कई सेंटरों पर हुआ हंगामा

पहले दिन कई अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. सेंटर पर सिंगल मेटल डिटेक्टर होने से जांच में लेट होने पर अभ्यर्थियों ने कई सेंटर पर हंगामा किया. वहीं, लेट पहुंचने के कारण कई जिलों में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण कई सेंटरों पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर कर हंगामा किया. पटना में पहले दिन पहली पाली में 12 केंद्रों पर 9284 व दूसरी पाली में सात केंद्रों पर 4448 परीक्षार्थियों को उपस्थिति होना था. वहीं, परीक्षा समाप्ति के बाद बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने बताया कि करीब 70% तक उपस्थिति रही है.

आज सबसे अधिक 8.10 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को भाषा विषय की परीक्षा होगी. यह प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अनिवार्य व क्वालिफाइंग है. इसमें सबसे अधिक 8.10 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए सभी 38 जिलों में 860 केंद्र बनाये गये हैं. भाषा विषय में 75 अंक हिंदी व 25 अंक अंग्रेजी से पूछे जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel