लाइव अपडेट
तापमान बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी करेगी परेशान
बिहार में अगले दो तीन दिनों में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश से राहत मिल सकती है. आने वाले दिनों में मौसम समान्य रहेगा, लेकिन तापमान बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में समय में राज्य में मानसून सक्रिया बना हुआ है, लेकिन मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार से सिफ्ट हो कर झारखंड के जमशेदपुर व पश्चिमी बंगाल के दीघा के गुजर रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पटना से लेकर आसपास के क्षेत्रों में विशेष बारिश की संभावना नहीं है. राज्य के उतरी जिलों के कुछ भाग को छोड़ कर सभी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि पूरे राज्य में अब तक 53 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.
अररिया में मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूटा
अररिया जिले में कई इलाकों का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. नेपाल सहित सिकटी के जल ग्रहण क्षेत्र मे लगातार भारी बारिश ने प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा,नूना सहित सहायक नदियों मे उफान है. पड़रिया पंचायत के अधिकांश वार्डो मे बाढ़ का पानी घुस गया है. रतवा नदी का पानी कुचहा मे तथा नूना का पानी पड़रिया के वार्ड दस बलीगढ़ मे सड़क के ऊपर बह रहा है.
गंडक बराज के सभी गेट खोले गये
गंडक का जलस्तर 2.73 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया है. गंडक बराज के सभी फाटक पूरी तरह उठा दिये गये हैं. अभियंताओं की टीम कैंप कर रही है. वहीं भारी बारिश के बाद बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ आ गयी है. कई जगहों पर नदी का कटाव जारी है. भागलपुर जिले के नवगछिया में एक स्कूल बिल्डिंग कोसी नदी में बह गया.
पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ा
मंगलवार को भी कमला बलान, बागमती, ललबेकिया, महानंदा और घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, कोसी और गंडक नदियों के जल स्तर में कमी दर्ज की गयी है. गंगा नदी का जल स्तर बक्सर में छह सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी. सोमवार को इसका जल स्तर 53.44 मीटर था. पटना के दीघा घाट पर गंगा का जल स्तर में 16 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
पाइपिंग स्थल को शीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश
मधुबनी जिले के कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के 63.800 तथा 60.650वें किमी प्वांइट पर पाइपिंग का काम हो गया है. पदाधिकारी ने फ्लड कंट्रोल डिविजन-दो के जेइ ओमप्रकाश सुमन को पाइपिंग स्थल को शीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने तटबंध पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की हिदायत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व तटबंध के सुरक्षा में लगे लोगों को दी.
कमला बलान के पश्चिमी तटबंध का अधिकारियों ने लिया जायजा
दरभंगा जिले में कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों ने तटबंध का निरीक्षण किया. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह बेनीपुर अनुमंडल लोक जनशिकायत पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, सीओ एके यादव व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने पश्चिमी तटबंध के 50 से 58वें किमी सुतहरिया तक तटबंध का जायजा लिया. इस दौरान 2019 में टूटे तटबंध स्थल पर फ्लड कंट्रोल के अधिकारी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने तटबंध पर शरण ले रखे लोगों की समस्या की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि भेरियाराही में तीन नाव तत्काल मुहैया करा दिया गया है. जरूरत पड़ने पर कम्यूनिटी किचन चलाया जायेगा.
शिवहर के सभी तटबंध सुरक्षित : डीएम
शिवहर के डीएम ने कहा जिले के सभी तटबंध सुरक्षित है. जिला प्रशासन बागमती के जलस्तर पर नजर रख रहा है. डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम आरिफ अहसन, एएसडीएम विनीत कुमार ने पुरनहिया और बेलवा में निरीक्षण किया.
Tweet
