लाइव अपडेट
रविवार की शाम से बिहार में फिर सक्रिय हो जायेगी ट्रफ लाइन
बिहार में बढ़ते तापमान की वजह से आज से अगले 48 घंटे तक जबरदस्त मेघ गर्जन और ठनके की आशंका है. ठनके को लेकर आइएमडी पटना ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. साफ कर दिया है कि जब भी काले बादल दिखाई दें. घर से बाहर न निकलें. खासतौर पर उत्तर-पूर्वी बिहार में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि ट्रफ लाइन रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात से बिहार में सक्रिय होने की संभावना है. लिहाजा तराई इलाके में झमाझम बारिश के आसार काफी बढ़ जायेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे ट्रफ लाइन फिर पूरे बिहार को कवर कर लेगी. इसकी वजह से बिहार में अच्छी बारिश की संभावना अभी लगातार बनी हुई हैं. रविवार को कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा में कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
गंडक नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर ने बढ़ायी चिंता
गोपालगंज : नेपाल में बारिश थमने के बाद गंडक नदी का जलस्तर कम जरूर हो रहा है, लेकिन पानी से घिरे गांवों में मुश्किलें अभी कम नहीं हो रही है. गंडक नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है. नदी का मिजाज कब बिगड़ जाये कहना मुश्किल है. पल-पल नदी का खतरा बढ़ता जा रहा. गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच सदर प्रखंड के पतहरा में खतरे के निशान से नदी 72 सेमी उपर अभी बह रही है. जलस्तर के घटने के कारण बांधों पर कटाव का खतरा सर्वाधिक बढ़ा हुआ है.
जलाशयों और नदियों पर लगाया गया धारा 144
गोपालगंज : डूबने की बढ़ती घटनाओं और नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम ने नदी, नहर और छोटे पोखर में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिये हैं. पूरे जिले के जलाशयों और नदियों पर धारा 144 लगाया गया है. सभी थानाध्यक्ष, सीओ और बीडीओ को आदेश अनुपालन कराने का आदेश दिया गया है. डीएम अरशद अजीज ने जानकारी दी है.
बक्सर में तेज बारिश
बक्सर : मौसम अनुमान के अनुरूप बक्सर में दोपहर बाद तेज बारिश शुरु हो गयी है. दोपहर दो बजे के बाद आसमान में बादल छाये और बारिश शुरु हो गयी. सुबह से जारी तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
मधुबनी में कमला, सिवान में घाघरा खतरे से ऊपर
कमला बलान नदी मधुबनी के झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वही घाघरा नदी सिवान के दरौली में खतरे से ऊपर बह रही है. जलसंसाधन विभाग के अनुसार झंझारपुर में कमला का जलस्तर कम हो रहा है.
राज्य में चलाये जा रहे हैं कुल 21 कम्युनिटी किचेन
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि सुपौल और गोपालगंज में दो-दो राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जहां 1,063 लोग रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 08, सुपौल में 02 और दरभंगा में 11 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. इस प्रकार कुल 21 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन लगभग 11,000 लोग भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट है और सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
अगले 24 घंटे में कोसी और महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि अगले 24 घंटे में कोसी और महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की है. अपर सचिव ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से अभी बिहार के 8 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पूर्वी चम्पारण के कुल 30 प्रखंडों की 147 पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.
दरभंगा के कमतौल में बागमती के दायें किनारे से जलश्राव
पटना : जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस ने राज्य के विभिन्न नदियों के जलस्तर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिकांश नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर गयी थी किंतु अब इसकी प्रवृत्ति घटने की है. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के लोग अलर्ट हैं. उन्होंने बताया कि कमला नदी में मनरेगा से निर्मित लघु बांध बायें किनारे में भोजपट्टी गांव के समीप एवं दायें किनारे में पोस्तापुर गांव के समीप ओवरटॉपिंग होने से आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ ही दरभंगा कमतौल रेलवे लाइन के सटे अपस्ट्रीम में दरभंगा बागमती नदी के दायें किनारे से जलश्राव के एनएसएल पर आ जाने से रेलवे के तटबंध से जलश्राव गोपालपुर गांव में जाने वाली पगडंडी के क्षतिग्रस्त भाग से प्रवाहित हो रहा है. इसको लेकर बांस पाइलिंग के बीच में नायलन क्रेटिंग कर जलश्राव को रोकने की कार्रवाई की जा रही है.
डीएम ने लिया बाढ़ का जायजा
दरभंगा : दरभंगा के जिलाधिकारी ने शनिवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. जिले के केवटी अंचल में बागमती नदी के तटबंध में तीन स्थानों पर पानी का रिसाव हो रहा है. दो जगह पर पानी ओवरफ्लो कर गया है, जिसके कारण गोपालपुर और माधोपट्टी के कुछ इलाकों के खेतों में पानी फैल गया है. जिलाधिकारी इन स्थलों का जायजा लिया.
चौर के पानी में डूबने से दादा-पोता की मौत
मोतिहारी: चड़रहिया पंचायत के खोड़ीपाकड ठूंठा सरेह स्थित चौर में डूबने से दादा-पोता की मौत हो गई. दोनों की पहचान मुख्तार अंसारी (65) व हजरत अंसारी (16) के रूप में हुई है, जो पंचायत के ही रामशाला के बताये जाते हैं. बताया जाता है दोनों धान के खेत देखने जा रहे थे. उसी दौरान पैर फिसल गया, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
तेज धूप से लोग परेशान