27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Forecast : बिहार में बढ़ेगा दिन का तापमान, सुबह शाम अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है.

पटना. मौसम में बदलाव जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इस कारण लोगों को दिन में राहत मिलेगी और सुबह शाम सर्दी का असर रहेगा.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश व अासपास के क्षेत्रों में लगभग 1.5 किमी ऊपर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है. इस कारण राज्य में उत्तर पश्चिमी सर्द हवाओं का असर कम नहीं होगा.

कई शहरों में बढ़ा दिन का तापमान

दिन में धूप खिलने के कारण पटना और अन्य कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुुई. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जहां पटना का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था, जबकि शनिवार को तापमान बढ़ कर 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गयी.

यह 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य में सबसे कम तापमान गया में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर शहरों में धूप खिलने की संभावना है. इससे पूरे राज्य का तापमान औसत रूप से छह डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है.

शहर में कई जगहों पर जलाये जा रहे अलाव

शीतलहर से बचाव के लिए सोमवार की रात भी शहर के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलाये गये. जिले में कुल 159 जगहों पर अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. इसके साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है. अलाव जलाने की मॉनिटरिंग एसडीओ के द्वारा करवायी जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel