21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज, BPSC और शिक्षा विभाग की बैठक आज, लिए जाएंगे अहम फैसले

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह आज बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में नियुक्ति संबंधित की यहां फैसले लिए जाएंगे.

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सोमवार को बीपीएससी और शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय बैठक होगी . इसमें बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भाग लेंगे. बैठक में पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी एपीयरिंग कैंडिडेट के रूप में परीक्षा में शामिल होने की इजाजत देने समेत कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी. इस बैठक के बाद विभाग द्वारा बीपीएससी द्वारा निर्मित शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन के मसौदे को मंजूरी देने की संभावना है. उसके बाद शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन आ पायेगा.

मई में निकलेगा विज्ञापन 

वहीं इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन निकालने से पहले कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए उसका ड्राफ्ट शिक्षा विभाग को भेजा था. शिक्षा विभाग के अफसर भेजे गए इस ड्राफ्ट का बीते दिनों अध्ययन करते देखे गये थे. प्रदेश में इस बार स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 वीं तक एक लाख 70 हजार विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन इसी माह कभी भी जारी हो सकता है.

तैयारी करने के लिए तीन महीने का वक्त

परीक्षार्थियों को तीन महीना तैयारी करने के लिए दिया जायेगा और अगस्त में 15 तारीख के बाद यह परीक्षा ली जायेगी. बीपीएससी को अब तक तीन श्रेणियों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की रिक्तियां मिली हैं. इसलिए अभी इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया ही शुरू की जा रही है. मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति पर इनके लिए अधियाचना आने पर विचार होगा.

Also Read: BPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, अगस्त में होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, जानें डिटेल
भाषा के क्वालिफाइंग पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं

वर्तमान में तीनों श्रेणियों की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली भाषा के क्वालीफाइंग पेपर का प्रश्नपत्र एक ही होगा. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, 25 अंक की अंग्रेजी और 75 अंक की हिंदी, बांग्ला और उर्दू का क्वालिफाइंग अंक अलग अलग नहीं होकर एक ही होगा और इनमें समन्वित रूप से 100 में 30 अंक लाना होगा. इस पेपर में केवल क्वालिफाइ करना जरूरी होगा और 30 फीसदी से अधिक अंक लाने पर भी वह मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel