27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC करेगा 45 हजार से अधिक नियुक्तियां, अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की हो रही तैयारी, जानिए डिटेल्स

दो-तीन महीने के भीतर ही पांच-छह परीक्षाओं को लिये जाने के कारण उनके कॉपियों के समय से मूल्यांकन में भी समस्या आ रही है और परीक्षा कैलेंडर को मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है. इसके कारण कई परीक्षाओं के रिजल्ट निकालने की संभावित तिथि को बीपीएससी को बढ़ाना पड़ा है

पटना. बीते 18 वर्षों में बीपीएससी ने 479 विज्ञापनों के माध्यम से लगभग एक लाख नियुक्तियां की हैं. वहीं इस साल बीपीएससी 45,892 नियुक्तियां करेगा. इसमें 40,506 प्रधान शिक्षकों के पद हैं. इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति प्रक्रिया से बीपीएससी पर लोड बहुत बढ़ गया है और समय पर परीक्षाओं का संचालन और रिजल्ट का प्रकाशन बड़ी चुनौती है. दो-तीन महीने के भीतर ही पांच-छह परीक्षाओं को लिये जाने के कारण उनके कॉपियों के समय से मूल्यांकन में भी समस्या आ रही है और परीक्षा कैलेंडर को मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है. इसके कारण कई परीक्षाओं के रिजल्ट निकालने की संभावित तिथि को बीपीएससी को बढ़ाना पड़ा है. नये संशोधित परीक्षा कैलेंडर में तो बीपीएससी ने कई परीक्षाओं के रिजल्ट निकलने की संभावित तिथि को हटा ही दिया है और उसकी जगह टीबीडी (टू बी डिसाइडेड) लिख दिया है.

इस वर्ष बीपीएससी की ओर से ली जाने वाली प्रमुख परीक्षाएं

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (सीएसइ) – 208 सहायक व्याख्याता के पद पर नियुक्ति के लिए 26 मई को लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसका रिजल्ट 26 सितंबर को निकलेगा. 16 नवंबर से इसका साक्षात्कार शुरू होगा.

  • सहायक टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर- 107 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 19 और 20 नवंबर को लिये गये परीक्षा का रिजल्ट आगामी 15 मई को निकलेगा.

  • सहायक अंकेक्षण अधिकारी -138 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा बीते वर्ष पांच से सात नवंबर तक ली गयी है और रिजल्ट निकलने का इंतजार किया जा रहा है.

  • सहायक अभियोजन अधिकारी- 553 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते 12 से 15 नवंबर तक मुख्य परीक्षा ली गयी है और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

  • अंकेक्षक- 373 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 14 नवंबर को मुख्य परीक्षा हुई और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

  • सहायक बीपीएससी- बीपीएससी कार्यालय में एलडीसी के 44 पदों पर नियुक्ति के लिए 28 अप्रैल को पीटी ली जायेगी. 28 जून को इसका रिजल्ट निकलेगा. 31 अगस्त को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी.

  • सहायक निदेशक सह डीपीआरओ- 31 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 26 से 28 नवंबर तक लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ. इसका रिजल्ट निकलने की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है. रिजल्ट निकलने के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.

  • सीडीपीओ- 55 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा बीते वर्ष आठ और नौ नवंबर को ली गयी थी. इसका रिजल्ट निकलने के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा और उसके बाद अंतिम रिजल्ट प्रकाशित होगा. विज्ञापन, जिनके परीक्षा या रिजल्ट निकलने की तिथि का अब तक नहीं हुआ निर्धारण

Also Read: IIT पटना ने जारी की पीएचडी में नामांकन के लिए आवेदन की तारीख, इस बार कई नए विषयों में होगी पीएचडी
परीक्षा- रिक्ति

  • ड्रग इंसपेक्टर- 55

  • सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल- 287

  • व्याख्याता सिविल -130

  • व्याख्याता इलेक्ट्रॉनिक्स-131

  • सहायक प्रोफेसर मैथ-126

  • व्याख्याता मैथ-166

  • व्याख्याता इलेक्ट्रिकल-119

  • असिस्टेंट प्रोफेसर मैथ-111

  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल-192

  • असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल-61

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel