25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षक नियुक्ति: 33000 माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, जानें कौन सा पेपर कितने अंकों का होगा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. आवेदन से लेकर परीक्षा और सिलेबस को लेकर परीक्षार्थी परेशान हैं. जानिए माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती में किस सब्जेक्ट से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे.

Bihar Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 1,70,461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. शिक्षक बहाली के लिए प्रकाशित विज्ञापन में कक्षा 9वीं से 10वीं तक के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी संख्या में सीटें निर्धारित की गयी हैं. इनमें करीब 33, 000 युवाओं को माध्यमिक शिक्षक बनने का अवसर दिया गया है. सुदूर ग्रामीण इलाकों सहित राज्य भर के तमाम अभ्यर्थी तैयारी को लेकर काफी दुविधा में हैं. पहली बार नयी नियमावली के तहत बहाली होने से अभ्यर्थियों में कई चीजें स्पष्ट नहीं हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर ढंग से परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है.

परीक्षा में कुल दो पेपर से पूछें जायेंगे सवाल

माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे. पहला पेपर (पेपर – 1) भाषा का होगा जो कुल 100 अंकों का होगा. इसमें 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. इस पेपर में दो पार्ट होंगे, पार्ट – 1 तथा पार्ट – 2, जिसमें से अंग्रेजी भाषा आधारित पार्ट – 1 सभी के लिए अनिवार्य होगा. पार्ट – 1 में कुल 25 अंको के लिए 25 प्रश्न पूछे जायेंगे.

पेपर-1 के पार्ट-2 में कुल 75 अंकों के लिए 75 प्रश्न

वहीं, पेपर – 1 के पार्ट – 2 में कुल 75 अंकों के लिए 75 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें अभ्यर्थियों को हिंदी, उर्दू व बंगला भाषा में से किसी एक का चयन करना होगा. अभ्यर्थियों को यहां स्पष्ट रूप से यह समझना जरूरी है कि पेपर वन केवल क्वालिफाइंग है और इस पेपर के दोनों पार्ट्स को मिलाकर न्यूनतम 30 नंबर लाना अनिवार्य होगा. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी साथ ही इस पेपर के मार्क्स अभ्यर्थियों के मेरिट निर्धारण में नहीं जोड़े जायेंगे.

पेपर टू के परत 1 में 80 अंकों के लिए 80 बहुवैकल्पिक प्रश्न

दूसरे पेपर ( पेपर – 2 ) के रूप में विषय – पत्र व सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. इसमें कुल 120 अंकों के लिए 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. इस पेपर को दो भाग पार्ट-1 तथा पार्ट-2 में बांटा गया है. पार्ट-1 विषय-पत्र का होगा जिसमें विषयों को चार समूहों गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा से संबंधित विषय में विभक्त किया गया है. इस भाग में कुल 80 अंकों के लिए 80 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे.

पेपर – 2 के पार्ट – 2 में 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न

वहीं पेपर – 2 के पार्ट-2 सामान्य अध्ययन आधारित होगा जिसमें कुल 40 अंकों के लिए 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इसी पेपर के आधार पर अभ्यर्थियों का मेरिट निर्धारित होगा उसमें भी विषय-पत्र ज्यादा अहम साबित होगा, क्योंकि इसमें 80 अंक निर्धारित किये गये हैं. अतः अभ्यर्थियों के लिए यह पेपर काफी अहम है.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति: भाषा के दोनों सेक्शन को मिलाकर लाने होंगे कितने अंक, जानें एक्सपर्ट से…

अपने सवाल वाट्सएप नंबर 9608015550 पर भेजें

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. आवेदन से लेकर परीक्षा और सिलेबस को लेकर परीक्षार्थी परेशान हैं. इसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रभात खबर एक्सपर्ट से सिलेबस को समझाने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में कक्षा पहली से पांचवीं तक के सिलेबस को एक्सपर्ट की नजर से समझने का प्रयास करें. परीक्षार्थी शिक्षक नियुक्ति से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल प्रभात खबर के हेल्पलाइन नंबर (वाट्सएप) 9608015550 पर अपने नाम और जिले के नाम के साथ लिख कर भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel