26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE: प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए B.Ed अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी, काउंसलिंग के लिए पहुंच रहें सेंटर

प्राथमिक शिक्षकों के रिजल्ट में अपना नाम देख एक बीएड पास अभ्यर्थी भी दस्तावेज सत्यापन के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां उपस्थित कर्मी इसे भूल मान कर बिना डीएलएड के प्रमाणपत्र के दस्तावेज सत्यापन करने से मना कर रहे हैं और अभ्यर्थी को लौटना पड़ रहा है.

BPSC TRE PRT Result 2023: पटना में बीपीएससी द्वारा नियुक्त प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग चौथे दिन शनिवार को भी समय पर शुरू कर दी गयी. शनिवार को गर्दनीबाग स्थित पटना हाइ स्कूल में सुबह 10 बजे से काउंसेलिंग शुरू की गयी. काउंसेलिंग के लिए शनिवार को कुल 22 काउंटरों की व्यवस्था की गयी थी. चौथे दिन काउंसेलिंग के लिए आये शिक्षक अभ्यर्थियों को ओटीपी जेनरेट होने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कई ऐसे भी प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे जो बीएड की अर्हता प्राप्त थे. काउंसेलिंग सेंटर पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि रिजल्ट गलती से जारी कर दिया गया है.

बीएड की अर्हता वाले कई अभ्यर्थी प्रातमिक शिक्षक की काउंसिलिंग में पहुंच रहें

मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में ऐसे 20 से अधिक ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके पास बीएड की अर्हता है वो काउंसेलिंग सेंटर पर पहुंच कर वापस लौटे हैं. इसके साथ ही कइयों के नाम और आधार नंबर भी मैच नहीं कर रहे थे. जिन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट मैच नहीं कर रहे थे. उन्हें विथहोल्ड कैटेगरी में रखा गया है.

प्राइमरी के रिजल्ट में नाम देख बीएड अभ्यर्थी भी पहुंचा दस्तावेज सत्यापन के लिए

प्राथमिक शिक्षकों के रिजल्ट में अपना नाम देख एक बीएड अभ्यर्थी भी शनिवार को पटना हाइस्कूल सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंच गया. उसने वहां उपस्थित शिक्षा विभाग के कर्मियों को बताया कि उसके पास डीएलएड की डिग्री नहीं है. इसके बावजूद उसका नाम और रोल नंबर प्राथमिक शिक्षकों के सफल उम्मीदवारों की सूची में है. लेकिन वहां उपस्थित कर्मियों ने इसे भूल मान कर बिना डीएलएड के प्रमाणपत्र के उसका दस्तावेज सत्यापन करने से मना कर दिया और अभ्यर्थी को लौटना पड़ा. मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो अभ्यर्थी मोकामा का रहने वाला है.

बिना काउंसेलिंग के ही लौटे शिक्षक अभ्यर्थी

काउंसेलिंग सेंटर पर शनिवार को अकाउंट्स विषय के शिक्षक अभ्यर्थियों को बिना काउंसेलिंग के ही सेंटर से लौटना पड़ा. विभाग के अनुसार अकाउंट का रिजल्ट हुए बिना ही शिक्षक अभ्यर्थी सेंटर पर पहुंच गये हैं. जबकि शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग की साइट पर एकाउंट्स का रिजल्ट दिख रहा है और बीपीएससी के द्वारा साइट पर डालकर हटा दिया गया है. वेरिफिकेशन की तिथि भी शनिवार की ही दे दी गयी थी. काउंसेलिंग के लिए आये शिक्षक अभ्यर्थी नीतू कुमारी ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.

Also Read: बिहार में नौकरी को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 1.10 लाख पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां

चौथे दिन 928 शिक्षक अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग

बीपीएससी द्वारा नियुक्त प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के चौथे दिन समय पर शुरू की गयी. शनिवार को कक्षा एक से पांच तक के कुल 770 और कक्षा 11वीं-12 वीं के कुल 158 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. इनमें कक्षा एक से पांच तक के सामान्य विषय में 593 और उर्दू विषय में 177 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. इसी तरह कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए हिंदी विषय में 27, गृह विज्ञान में छह, संगीत में 21, मनोविज्ञान में तीन, समाजशास्त्र में एक, उर्दू में नौ, रसायन शास्त्र में छह, गणित में 13, भौतिकी में तीन, भूगोल में तीन, उद्यमिता में चार, अंग्रेजी में पांच, हिंदी में 12 और फारसी विषय में एक अभ्यर्थी की काउंसेलिंग की गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी राजकमल ने बताया कि काउंसेलिंग के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया है.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट से नाराज हैं अभ्यर्थी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel