23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए बढ़ायी मुसीबत या दी सहूलियत? जानिए कैसा रहा पहले दिन का प्रश्नपत्र

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में साइंस के परीक्षार्थियों के लिए फिजिक्स और दूसरी पाली में कला संकाय व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में मैथ और दूसरी पाली में आर्ट्स के हिंदी विषय की परीक्षा हुई. पहली पाली में मैथ की परीक्षा देकर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने प्रश्न को इजी बताया. परीक्षार्थियों ने कहा कि पैटर्न से काफी फायदा मिला. प्रश्नों के ऑप्शन दोगुने होने के कारण परीक्षा काफी आसान रही. वहीं, हिंदी के प्रश्नों को भी परीक्षार्थियों ने इजी बताया. व्याकरण के कुछ सवाल स्टूडेंट्स को परेशान करने वाले लगे. पटना जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना जिले में प्रथम पाली में मैथ की परीक्षा में 31,494 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली के आर्ट्स व वोकेशनल कोर्स के हिंदी की परीक्षा में 32,143 परीक्षार्थी शामिल हुए.

आज फिजिक्स व अंग्रेजी की होगी परीक्षा

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में साइंस के परीक्षार्थियों के लिए फिजिक्स और दूसरी पाली में कला संकाय व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में ही कला संकाय के पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए चुने गये पैटर्न के अनुसार एआरबी के तहत 50 अंकों के हिंदी विषय की परीक्षा होगी.

विभिन्न केंद्रों पर बोर्ड अध्यक्ष का औचक निरीक्षण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों जेडी वीमेंस कॉलेज, दयानंद उच्च विद्यालय प्लस टू मीठापुर एवं दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर एवं एसआरपीएस प्लस टू विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर एवं राजकीय बालक प्लस टू उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर का औचक निरीक्षण किया. आनंद किशोर ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से प्रश्नपत्र पैटर्न, परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों तथा दिये गये 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों के विकल्प के संबंध में जानकारी ली. इसी दौरान अध्यक्ष ने विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कियें.

Also Read: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में चंद मिनटों की देरी ने बर्बाद किया साल, पहले दिन 68 परीक्षार्थी निष्कासित
मॉडल केंद्र बना आकर्षण का केंद्र

सभी जिलों में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसे खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. इन परीक्षा केंद्रों पर फूल, गुब्बारों, कार्पेट की व्यवस्था की साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए अलग से हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने की इजाजत दी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel