23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB मैट्रिक की दूसरी पाली के समय में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर शुरू होगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 के स्थान पर अब दो बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को 1.30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना होगा.

बिहार में 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2023 की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. मंगलवार से शुरू होने वाली यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. अब संशोधित समय के अनुसार द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 के स्थान पर दो बजे से शुरू होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना होगा.

पहली पाली में 9 बजे व द्वितीय में 1:30 बजे के बाद सेंटर पर प्रवेश बंद

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर शुरू होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होने पर प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने में समय लगने के कारण द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होने से परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कराने की प्रक्रिया में समस्या आ सकती है. इसी समस्या को देखते हुए छात्रहित में निर्णय लिया गया है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षार्थी अब 1:15 की जगह 1:30 बजे परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे.

लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं

दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे शाम तक चलेगी. वहीं, 4:30 बजे तक चलने वाली परीक्षा अब 4:45 बजे तक चलेगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9 बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

Also Read: BPSC 68th PT : 67वीं पीटी की तुलना में कम रहेगा कटऑफ मार्क्स, यहां देखें एक्सपेक्टेड कटऑफ
प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय

दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है. पहले दिन मैथ विषय की परीक्षा में पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू हो जायेगी. विज्ञान की परीक्षा में ओएमआर शीट 11 बजे बजे ले लिया जायेगा. इसके बाद परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे दोपहर में शुरू होगी. इसके लिए ओएमआर 3:15 बजे लिया जायेगा. वहीं, परीक्षा पांच बजे शाम को समाप्त होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel