27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नित्यानंद राय से बातचीत का जीतनराम मांझी ने किया खुलासा, चिराग पासवान ने भी बताया बिहार में अब क्या होगा..

बिहार में चल रही सियासी अटकलों के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने फिर एकबार खेला होने को लेकर ट्वीट किया है. वहीं नित्यानंद राय से मुलाकात होने के सवाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. इधर चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार में सियासी हलचल पिछले 24 घंटे से अचानक तेज हो गयी है. गुरुवार को पूरे दिन राजनीतिक गतिविधियां कुछ इस कदर रही कि लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. भाजपा ने बिहार ईकाई के दिग्गज नेताओं को दिल्ली बुला लिया. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक बैठक चली. इधर सीएम हाउस में जदयू के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई तो राबड़ी आवास में राजद के प्रमुख नेता पहुंचे. पटना से लेकर दिल्ली तक बैठक का दौर जारी रहा. वहीं अब सबकी नजरें बिहार में दोनों गठबंधनों की हलचल पर है. इधर एनडीए में शामिल चिराग पासवान और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को बयान दिए हैं.

नित्यानंद राय जीतनराम मांझी से मिले

बिहार के पूर्व सीएम और एनडीए में शामिल हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी से बीती रात को भाजपा नेता सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बातचीत की थी. जानकारी के अनुसार, अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से कहा गया था कि वे जीतन राम मांझी से बात करें. नित्यानंद राय ने देर शाम मांझी से मुलाकात की थी.

नित्यानंद राय से मुलाकात पर बोले जीतन राम मांझी

नित्यानंद राय से मुलाकात होने के मुद्दे पर वहीं शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने पत्रकारों को कहा कि ये मुलाकात औपचारिक थी. एक संवैधानिक बात है जिसपर हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि अक्सर वो आते रहते हैं. उन्हें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन) से कुछ काम थे. उन्हें लगा कि वो घर पर ही होंगे. पर वो नहीं थे. हमलोगों ने आपस में चाय पी. और नित्यानंद जी के माध्यम से हमने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. बता दें कि जीतन राम मांझी ने एकबार फिर से खेला होने का राग छेड़ा है. उन्होंने एक ट्वीट करके इसके बारे में लिखा है.

Also Read: बिहार में सियासी पारा कुछ ऐसे चढ़ा, जानिए किन हलचलों ने कयासों के बाजार को कर दिया गरम..
चिराग पासवान दिल्ली जा रहे, बोले..

वहीं एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि गुरुवार को पार्टी ने एक अहम बैठक की है. कुछ ही दिनों में सबकुछ क्लियर हो जाएगा. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमारे संपर्क में है.आज हमने अपने तय कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और अब दिल्ली जा रहा हूं. चिराग पासवान ने कहा कि कुछ ही समय में परिस्थिति क्लियर हो जाना है. अभी कुछ नहीं कहना है. मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है और जो भी फैसला होगा वो भाजपा और लोजपा आपस में मिलकर लेगी.

मांझी से मुलाकात के बाद बोले नित्यानंद राय

बता दें कि गुरुवार की रात को जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पूर्व सीएम और हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी से मुलाकात करके निकले तो उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि ये चाचा-भतीजा की मुलाकात है. वो अक्सर जीतनराम मांझी से मिलने आते हैं. इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाए. हालांकि बिहार में सियासी हलचलें जिस तरह से बढ़ी हैं उस बीच में देर रात को हुई इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात सियासी पंडित मानने को तैयार नहीं हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel