28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विकास के आखिरी पायदान पर, चिराग पासवान बोले- बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल

चिराग पासवान ने कहा कि आजादी के बाद भी बिहार का विकास नहीं हो सका, आज बिहार से छात्र दिल्ली मुम्बई, कोलकाता जैसे शहरों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं. लेकिन कभी इन प्रदेशों के छात्र शिक्षा के लिए बिहार नहीं आते है.

बेगूसराय. आज बड़ी-बड़ी ताकत हमें समाप्त कर देना चाहता है, क्योंकि हम बिहार में बेहतर शिक्षा प्रदान करने, लोगों को रोजगार देने, किसान – मजदूरों के हक की बात के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा, बुजुर्गों के सम्मान व युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की बात करते हैं. उक्त बातें रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव में पांच दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मेला का उद्घाटन के दौरान बुधवार को लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही.

रुपयों से तौला गया चिराग को 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर समिति के महासचिव राजीव रंजन पासवान ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मेला समिति व मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तराजू में बैठकर रुपया से तौलते हुए पाग व तलवार से सम्मानित किया.

आजादी के बाद भी बिहार का विकास नहीं हो सका

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी बिहार का विकास नहीं हो सका, आज बिहार से छात्र दिल्ली मुम्बई, कोलकाता जैसे शहरों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं. लेकिन कभी इन प्रदेशों के छात्र शिक्षा के लिए बिहार नहीं आते है. बिहार के मुख्यमंत्री को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां आईटी सेक्टर बने उच्च शिक्षा की व्यवस्था हो, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो, बिहार का विकास तभी संभव है जब हम सत्ता बदल देंगे, और इसकी शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कर चुकी है एक ऐसी लड़ाई जो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट बनाने में लगे हैं, इस लड़ाई में आप सबका साथ और आपका आर्शीवाद चाहिए.

बिहार में अपराध चरम पर

चिराग ने कहा कि आज बिहार में अपराध चरम पर है, शराब से लोगों की मौत हो रही है, नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार विकास के सबसे पिछले पायदान पर है, इसका कारण है कि हमारे मुख्यमंत्री कभी बिहार को जाति के नाम पर तो कभी भाई भाई के नाम पर बांटने का काम किया. कभी इस पार्टी में रहकर मुख्यमंत्री के कुर्सी पर रहे तो कभी उस पार्टी में, लेकिन आज हमारे बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का दौरा करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देखने में लगे हैं.

Also Read: गया में भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने फेंके बम, बाल-बाल बचा परिवार, पुलिस ने 2 जिंदा बम भी किया बरामद
हजारों की संख्या में मौजूद थे कार्यकर्ता

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मान में आम लोग समेत कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे. मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel