26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर और गया के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, नवादा में भी ‘कलकल’ बहेगी खुशियां

Ganga Water Lift Project Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे. राजगीर के बाद 28 नवंबर को सीएम गया और बोधगया में भी इसी योजना का शुभारंभ करेंगे.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे. राजगीर के बाद 28 नवंबर को सीएम गया और बोधगया में भी इसी योजना का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि पटना से गंगा जल लाने के लिए कुल 151 किलोमीटर तय कर मोकामा से बोधगया तक पाइप लाइन बिछाई गई हैं. यह देश में देश में अपनी तरह की पहली योजना है जब बाढ़ के दौरान गंगा नदी का पानी सूखाग्रस्त जिला यानी नवादा-गया के जलाशयों में पानी को जमा किया जाएगा. जहां से इस पानी को पंप मशीन के जरिये लोगों के घरों तक भेजा जाएगा.

देश में इस तरह की यह पहली योजना

इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि 27 नवंबर को राजगीर और 28 को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे. मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार ही नहीं देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है. योजना के तहत बाढ़ के समय चार माह तक गंगा जल को स्टोरेज किया जाएगा. जिसके बाद उच्च तकनीक से लैस मशीनों से इस पानी को साफ कर लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा.

सूखाग्रस्त इलाके में सालो भर मिलेगा पानी

मंत्री संजय झा ने आगे कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत उन इलाकों में पानी पहुंचाया जा रहा है. जहां गर्मी के समय पानी का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. इन इलाकों में पहले टैंकर के जरिये पानी पहुंचाना पड़ता था. योजना के शुभारंभ हो जाने के बाद अब उन सूखाग्रस्त इलाकों में सालो भर पानी मिलेगा.

तीन जिले के लोगों को सौगात देंगे मुख्यमंत्री

मंत्री संजय झा बताया कि गया में 2019 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसी बैठक में गंगा जल योजना पर मुहर लगी थी. 3 साल से भी कम समय में हम लोग इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. अभी राजगीर गया और बोधगया में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहे हैं. नवादा में भी काम चल रहा है, जल्द ही वहां भी गंगाजल का पानी पहुंच जाएगा.

अगले साल से नवादा के लोगों को मिलेगा गंगा जल

बता दें कि मोकामा के नजदीक से गंगाजल को पाइप के माध्यम से राजगीर, गया, बोधगया और नवादा ले जाया जा रहा है. गंगा जल आपूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सीएम इस योजना का लगतार समीक्षा करते रहे हैं. अब यह योजना पूरा हो चुका है. जिसका उद्घाटन अब मुख्यमंत्री करने वाले हैं. योजना का उद्घाटन करने के बाद 3 जिले राजगीर, गया और बोधगया के लोगों को गर्मी के दिनों पर बड़ी राहत मिलेगी.

पूरे साल लोगों को मिलेगा घर-घर पेयजल

तेतर जलाशय के पंप का डिस्चार्ज प्रति पंप 0.152 क्यूसेक है. पंप की क्षमता 23.151 किलोवाट है. राजगीर जल शोधन संयंत्र का डिस्चार्ज प्रति पंप 0.525 क्यूसेक तो पंप की क्षमता 231 किलोवाट है. इनके माध्यम से आठ महीने जल की आवश्यकता के लिए जलाशयों के भंडारण अथवा चार महीने घरेलू जल की आवश्यकता के अनुरूप जल शोधन संयंत्र में सीधे पंपिंग की जाएगी. इनसे पूरे साल लोगों को पेयजल मिलता रहेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel