25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

I.N.D.I.A गठबंधन में कोई पेंच नहीं, जो है उसे कस देंगे, पढ़िए कांग्रेस ने क्यों कही ये बात

I.N.D.I.A alliance News इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. इसमें जो पेंच होगा उसे गठबंधन के साथी एक साथ बैठक कर कस देंगे

इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं है. जो पेंच है हम सभी बैठ कर उसे कस देंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसदा सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही. सीट शेयरिंग को लेकर आज हुई वर्चुअल बैठक पर उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नही है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग बीजेपी के नेताओं से ज्यादा पूजा पाठ करते हैं.

सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. इसमें जो पेंच होगा उसे गठबंधन के साथी एक साथ बैठक कर कस देंगे. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गठबंधन में सभी मुद्दे पर बात हो रही है. शीघ्र ही इसके फलाफल भी आप लोगों को दिखेगा. एक सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर जो बातें चल रही है वह अभी प्रेस नहीं बताना है. इसलिए इसपर हम लोग अभी कोई चर्चा नहीं करेंगे.

बीजेपी से ज्यादा पूजा पाठ करते हैं गठबंधन के साथी

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग बीजेपी से ज्यादा पूजा पाठ करते हैं. बीजेपी की ओर से निकाले गए लव कुश यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ये बात कही. आगे उन्होंने कहा कि पूजा पाठ आस्था का मामला है. हम लोग इसपर राजनीति नहीं करते हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस कोटे के लोगों को यूनिवर्सिटी में कुलपति बनाया जा रहा है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज नहीं हो सकते हैं. इंडिया गठबंधन के गठन में उनकी बड़ी भूमिका रही है. फिर वे कैसे नाराज हो सकते हैं.

बिहार में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजूट है. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में बीजपी खाता नहीं खुलेगा. जो लोग यह सोच रहे हैं कि तीन हिन्दी पट्टी में हार का मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हमारी ताकत का पता चल जायेगा.

Also Read: Bihar Weather: मौसम विभाग ने शेयर किया ताजा अपडेट, कहा- होगी झमाझम बारिश, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel